IMD Alert: इन जिलों में ठंड के साथ बरसेंगे बादल, फिर से एक्टिव हो सकता है पश्चिमी विक्षोभ

rohit_kanude
Published on:

देश में लगातार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। किसी जिले में कभी भी बारिश हो रही है तो वही किसी जिले में अधिक ठंडक का माहौल बना हुआ है। जिससे लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

पहाड़ी इलाकों में बर्फ बारी का दौर 

इधर, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। आज मंगलवार 1 नवंबर से जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और हिमपात होने के आसार है। 3 नवंबर को सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण 5 से 6 नवंबर तक कश्मीर से हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है।

लद्दाख और जम्मू कश्मीर में ये बन रहा है असर

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, देश में लगातार हो रहे बदलाव की वजह से दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, जम्मू-कश्मीर और इसके आस-पास के इलाकों में पश्चिम विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर है, जिसके कारण दक्षिण राज्यों में बारिश हो रही है। आज दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम तो लद्दाख और जम्मू कश्मीर में बारिश के साथ बर्फबारी देखने को मिल सकती है। 6-7 नवंबर से देश में दो पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर से लेकर मध्य भारत तक ठंड का असर देखने को मिलेगा।

इन जिलों में बंद किया शिक्षण संस्थान

कुछ जिलों में भीषण बरसात का कहर जारी है, जिसकी वजह से 1 नवंबर को तमिलनाडु के कई जिलों में शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए है। वही तमिलनाडु, केरल सहित 5 राज्यों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। राज्य में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी के बीच तिरुवरुर, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई, चेन्नई, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और तंजावुर समेत कई जिलों में आज, 1 नवंबर को स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है।

इन जिलों में 8-9 नबंवर को तापमान में आएगी गिरावट 

नवंबर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के साथ साथ उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित उत्तरी राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। पश्चिम भारत में उत्तर पूर्वी मानसून सक्रिय रहेगा। 8-9 नबंवर से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, ओडिशा समेत देश के कई राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

इन जिलों में मौसम रहेगा शुष्क

लखनऊ ने बताया कि फिलहाल उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। तापमान में खास बदलाव नहीं होगा। राज्य में सुबह-शाम और रात में सर्दी में धीरे-धीरे इजाफा होगा। इन दिनों यहां आसमान भी साफ नजर आ रहा है। वहीं, पिछले कुछ दिनों से यूपी में वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी हुई है और अलग-अलग जिलों में ‘मध्यम’ से ‘खराब’ श्रेणी में रिकॉर्ड हो रहा है।

वही, राजस्थान में अभी कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार वर्तमान में राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान औसत के आस-पास दर्ज किए जा रहे हैं। राज्य में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बना रहेगा। आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज होगी।