IMD Alert : मौसम का बदला मिजाज, ठंड की हुई वापसी, अगले 24 घंटे में इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

IMD Weather Update Today : देश में एक बार फिर सेमौसम का मिजाज बदल गया है। कुछ दिन ठंड से राहत मिलने के बाद एक बार फिर उत्तर भारत में ठंड की वापसी हो गई है। बता दें कि, आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तरी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तापमान में परिवर्तन देखने को मिला है। मौसम परिवर्तन के बीच IMD ने 5 से 7 फरवरी के बीच अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

इसके अलावा भी कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है, वहीं सिक्किम में 5 फरवरी को ओलेवृष्टि हो सकती है, इसको लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बात करें राजधानी दिल्ली की तो पिछले 2 दिनों से बारिश हो रही है। अगले दो दिन दिल्ली में अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

इतना ही नहीं, उत्तर प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
पिछले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी मौसम में परिवर्तन देखने को मिला है। इसके अलावा राजस्थान उत्तर प्रदेश में भी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। फरवरी की शुरुआत के साथ ही देश के कई राज्यों में बारिश हुई है, जिसने मौसम में एक बार फिर ठंडक पैदा कर दी।