IMD Alert: एक और वेदर सिस्टम एक्टिव, अगले 24 घंटे में इन 9 राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

IMD Alert: राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से लगातार मौसम में परिवर्तन हो रहा है। ऐसे में अब होली खत्म होने वाली ही है। मार्च महीने का चौथा हफ्ता शरू हो गया है। अभी से राजधानी दिल्ली समेत अन्य राज्यों में भी भीषण गर्मी का कहर दिखना शुरू हो गया है और दिल्ली में तापमान की बात की जाए, तो 33 डिग्री के पार पहुंच गया है। पिछले एक सप्ताह में तापमान में लगातार वृद्धि होती नजर आ रही है। इस दौरान मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले 3 से 4 दिन में तापमान 3 से 4 डिग्री तक बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।कुछ यानी आने वाले कुछ दिनों में भयंकर गर्मी देखने को मिलेगी है, इसके साथ ही कुछ राज्यों में हीटवेव चलने के आसार बन रहे है।

दिल्ली में न्यूनतम तापमान भी 15.8 डिग्री

राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान में वृद्धि के साथ ही न्यूनतम तापमान भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दिल्ली में बीते सोमवार के दिन अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। आपको बता दें मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो कि मौसम के औसत से 2 डिग्री कम है। ऐसे में मौसम विभाग ने बताया कि आर्द्रता का स्तर 40 से 94% के बीच रहा। वही दिल्ली-एनसीआर में आज बादल छाए रहने के आसार बन रहे और कुछ इलाकों में एक-दो दिन में बूंदाबांदी भी हो सकती है.

2 दिन में और बढ़ेगा तापमान

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों 2-3 दिनों में दिल्ली-NCR का तापमान 35 डिग्री के पार जाने की उम्मीद जताई गई है। आज मंगलवार (26 मार्च) से गर्मी के बाद बुधवार को भी दिन में गर्मी में बढ़ोतरी होगी। इसके बाद गुरुवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.