IMD Alert: एक साथ दो वेदर सिस्टम सक्रिय, अगले 24 घंटे में इन 10 जिलों में होगी जबरदस्त बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Suruchi
Published on:

IMD Alert: राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम करवट बदल रहा है। आपको बता दें होली से पहले मौसम अपना रंग बदलता दिखाई दे रहा है। राजधानी दिल्ली समेत अन्य राज्यों में कभी बादल छाए रहते है तो कभी तेज धूप लोगों को काफी परेशान कर रही है। हालांकि, देश में गर्मी ने भी अब एंट्री ले ली है। उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी लगातार धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें मौसम विभाग ने बताया है कि कई राज्यों में हल्की बारिश होने के आसार बन रही है। ऐसे में आज से दो दिन बाद यानि 24 मार्च से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है।

IMD का पूर्वानुमान

जानकारी के अनुसार आपको बता दें IMD ने बताया है कि मार्च के इस सप्ताह के दौरान अरुणाचल प्रदेश, और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुराऔर सिक्किम में अलग-अलग गरज के साथ तेज वर्षा होने की संभावका जताई गई है। ऐसे में 22 से 25 मार्च में अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग हिस्सों पर बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल में बिजली गिरने की आशंका है। वहीं दूसरी तरफ 22 और 24 मार्च को पंजाब और हरियाणा में भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।

दिल्ली के साथ यूपी के तापमान में बढ़ोतरी

आपको बता दें जैसे ही मार्च के महीना खत्म होने वाला है, वैसे ही कड़ाके की ठंड धीरे धीरे कम हो रही है। अब दिल्लीवालों को गर्मी की मार सहनी पड़ेगी। मौसम के उतार-चढ़ाव के दौरान गर्मी धीरे-धीरे दस्तक दे रही है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान लगाया है कि आज आसमान साफ रहेगा। दिन भर धूप खिली रहेगी। अधिकतम व न्यूनतम तापमान 33 और 16 डिग्री रहने का अनुमान है।