Indore News : निगम द्वारा अवैध कालोनी रिमूव्हल की कार्यवाही

Share on:

इंदौर : निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा झोन क्रमांक 13 अंतर्गत रीजनल पार्क चैराहा के समीप स्थित पवनपुत्र नगर के आगे राजरानी नगर भूमि खसरा नंबर 208 पीपलियाराओ पर अवैध कालोनी का विकास किया जा रहा था जिसे रिमूव्हल कार्यवाही की गई।

विदित हो कि यहां पर प्लाॅटो को विभाजन कर फेसिंग की गई थी तथा मौके पर चुने की लाइन डालकर प्लाटो तथा सडक निर्माण का कार्य किया गया तथा सीमेंट से बनी प्रीकास्ट स्लेब से निर्मित बाउंडीवाॅल का निर्माण किया गया था यहा पर 75 से 80 प्लाॅटो का विभाजन कर फेंसिंग कर कवर किया गया था, इस भूमि पर कालोनी विकास की अनुमति टी एंड सी से ले आउट की स्वीकृति तथा डायवर्शन भी नही करवाया गया था तथा कृषि भूमि के प्लेटो को विक्रय किये जा रहे थे।कार्यवाही के दौरान महिलाओ और क्षेत्रीय रहवासियो से विवाद की स्थिति बनी, विरोध को देखते हुए भारी पुलिस बल और नगर निगम की अतिरिक्त टीम बुलवाई गइ। बाद में राजेन्द्र नगर थाने के अतिरिक्त बल और महिला पुलिस की मददर से उक्त कार्यवाही की गई। भूमि स्वामी कैलाश, रमेश पिता किशनलाल हार्डिया, राजबहादुर रघुवंशी द्वारा अवैध कालोनी के विकास करने की बार-बार शिकायते प्राप्त होने पर अवैध कालोनाईजर के विरूद्ध कार्यवाही की गई। इसके पूर्व भी झोन 13 में खण्डवा रोड बायपास पर अवैध कालोनी के विकास को रोकने की कार्यवाही विगत दिनो की गई थी, इस प्रकार अवैध कालोनी के विकास को रोकने हेतु नगर निगम इंदौर द्वारा लगातार कार्यवाही की जाकर अवैध कालोनीनाईजर पर कार्यवाही की जा रही है।

नगर निगम रिमूव्हल गैंग तथा जेसीबी द्वारा प्लाट विभाजन तथा सडक निर्माण के अवैध कार्य को रोका जाकर सीमेंट के पोल की फेसिंग को हटाया गया तथा सडक निर्माण के कार्य को जेसीबी से गढडे कर बंद कराया गया व सीमेंट के पैनल से बनाई बाउण्डीवाॅल को भी ध्वस्त किया गया। कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त श्री देवेन्द्र सिंह, उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल, नगर शिल्पज्ञ श्री विष्णु खरे, भवन निरीक्षक श्री दीपक गार्गेटेे, रिमूव्हल अधिकारी श्री बबलु कल्याणे, सहायक श्री नीलेश पंडिया, श्री रवि वानखेडे, व रिमूव्हल विभाग की टीम उपस्थित थे।