सैकड़ो मजदूरों की मेहनत की कमाई खाकर आई आई टी प्रबंधन ने मोड़ा मुंह

Rishabh
Published on:

इंदौर: देश का मजदुर वर्ग वैसे ही कोरोना की मार से उभर नहीं पाया है ऐसे में एक बाहर की कम्पनी ने बिना कुछ सोचे इन मजदूरों की खून-पसीने की कमाई खा ली। दरअसल यह मामला शहर में स्थित देश की एक प्रतिठित आईआईटी सिमरोल का है, जहां ठेके से कार्य करने आयी बाहरी कंपनी ने मजदूरों की कमाई बिना कोई दया दिखये चट कर ली। ठेकेदारो की इस हरकत से आई आई टी सिमरोल की छवि की धजिय्या उड़ा दी है। इतना ही नहीं जब मजदूरों ने इस मामले की जानकरी सिम्पलेक्स इंफ्रास्ट्रकचर कंपनी के अधिकारी व डायरेक्टर को दी तो उन्होंने भी अपने हाथ खड़े कर दिए और कहा कि “आपकी जो मर्जी हो करो हम कोई पेमेंट नही कर रहे हैं।” यह निर्दयी इतने में भी नहीं रुके जब इस मामले को लेकर वहां के डायरेक्टर रोहित डागा को फोन तो उनके द्वारा फोन कॉल नही उठाया। जिसके बाद अंत में मजदूरों ने कानून की मदद लेने का निर्णय लिया और ठेकेदार और मजदूरों ने सैकड़ों की संख्या में पहुँचकर सिमरोल थाने पर आवेदन दे कर पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई की उनकी मजदूरी का पैसा दिलाया जाए।

मजदूरों के साथ हुए इस निर्दयता के मामले में ठेकेदार अशोक त्रिपाठी बताया कि आई आई टी सिमरोल प्रबन्धन सिम्पलेक्स इंफ्रास्ट्रकचर कंपनी का भुगतान रोक ले व उन्हें यहां काम करने वाले मजदूरों की मजदूरी देने के लिए कहे तो उनका व सैकड़ो मजदूरों की मजदूरी उन्हें मिल सकती है। जिसके बाद आई आई टी सिमरोल के प्रोजेक्ट इंचार्ज अतुल पांडे भी पल्ला झाड़ कर अपने घर में पिता के बीमारी का बहाना बना कर फोन नही उठा रहे हैं।

क्षेत्रीय मजदूरों के लिए भाजपा नेता आये आगे-
सिमरोल में हुए सेकड़ो मजदूरों के साथ इस दुर्व्यवहर और अपने हिस्से की मजदूरी न मिलने पर सभी मजूदरजब क्षेत्र के भाजपा नेता राकेश यादव के पास पहुँचे तब भाजपा नेता द्वारा मजदूरों की पूरी मदद की गयी और मामले को समझ कर पुलिस प्रशासन से चर्चा कर मजदूरों को सहयोग देने के लिए थाना प्रभारी से कहा इस पर प्रभारी थाना सिमरोल ने आई आई टी सिमरोल के प्रबंधन को पत्र लिख कर उक्त मामले से अवगत कराते हुए वहाँ पड़े कंस्ट्रक्शन के सामान को कंपनी द्वारा हटाने पर रोक लगाने को कहा है ताकि कंपनी मजदूरों का पैसा उन्हें दे दे। मजदूरों के साथ हुयी धोकाधड़ी के बाद मजदूरों ने भी आगामी समय के लिए चेतावनी दी है कि अब कोई भी मजदूर वहाँ किसी भी प्रकार का कोई काम करने नहीं जाएगा। साथ ही भाजपा नेता राकेश यादव ने भी कहा कि हम मजदूर भाइयों का हक दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगे।