नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामले हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहे है। देश-विदेश के वैज्ञानिक कोरोना वायरस की वैक्सीन खोजने में लगे है। वही आईआईटी खड़गपुर के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए एक ऐसी टेक्नोलॉजी का विकास किया है, जो एक घंटे के अंदर परिणाम दे देगा। इस अल्ट्रा-पोर्टेबल डिवाइस की कीमत 400 रुपये होगी।
बता दे कि देश में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 13,42,166 पर पहुंच गया है। जिसमे से 4,57,785 एक्टिव केस है और 31,464 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है। साथ ही 8,52,497 मरीज स्वस्थ हो चुके है। वही अगर बात की जाये सबसे ज्यादा संक्रिमित राज्यों की तो महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले है। महाराष्ट्र में 3,57,117 कोरोना के केस है। वही तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है, तमिलनाडु में 1,99,749 कोरोना संक्रमित है।
IIT Kharagpur researchers claim to have developed a novel technology for #COVID19 rapid test. Ultra-portable device to cost Rs 400.
Customized smartphone application to disseminate test results within 1 hour, without requiring manual interpretation. pic.twitter.com/rkZDvNpXTh
— ANI (@ANI) July 25, 2020