IIT दिल्ली के छात्रों को मिली खुशियों की सौगात, कई बड़ी कंपनियों से आए ऑफर

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली।  IIT Delhi Placements 2021 के पहले पद में छात्रों को 925 से अधिक जॉब ऑफर्स आएं हैं। दिसंबर 2020 में आयोजित पहले पद के प्‍लेसमेंट में 2020-21 के ग्रेजुएशन बैच छात्रों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर सहित कुल 200 से ज़्यादा कंपनियों में 250 से ज़्यादा जॉब प्रोफाइल पर चुना गया है। कैंपस प्‍लेसमेंट में छात्रों को Microsoft, Intel, Oracle, Tata Projects, EXL Services, ICICI Bank, Goldman Sachs, HCL, Wells Fargo और IQVIA जैसी दिग्गज कंपनियों से जॉब ऑफर्स मिले हैं।

 

कई छात्रों को देश के बाहर सेऑफर आये, जैसे जापान, मिडिल ईस्‍ट, सिंगापुर, साउथ कोरिया और ताईवान। इंटरनेशनल प्रोफाइल के लिए 20 से अधिक छात्रों को कंफर्म किया गया, मल्टी नेशनल कंपनियों में छात्रों को डोमेस्टिक रोल्स के लिए चुना गया है मगर यह जॉब-रोल्‍स आगे चलकर बदल सकते हैं और देश के बाहर भी मौके मिल सकते हैं।