डॉग हैंडलर की जॉब निकाल IIT दिल्ली ने कराई फजीहत, देनी पड़ी सफाई

Akanksha
Published on:
IIT delhi

नई दिल्ली: आईआईटी दिल्ली ने डॉग एक डॉग हैंडलर की नौकरी का विज्ञापन निकाला। सिक्योरिटी ऑफिसर के तहत निकली यह नौकरी सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हुई कि आइआइटी दिल्ली को सफाई देनी पड़ गई। इतना ही नहीं संस्थान को ये विज्ञापन भी निरस्त करना पड़ा।

स्पष्टीकरण जारी करते हुए संस्थान ने कहा कि उच्च अधिकारियों के ध्यान में आने के बाद वर्तमान भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया है। परिसर में बड़ी संख्या में आवारा कुत्तों की उचित देखभाल के लिए एक सलाहकार को नियुक्त करने के लिए एक नई प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

भर्ती के लिए ये विज्ञापन 26 अगस्त को निकाला गया था। इसमें न्यूनतम योग्यता अनजाने में किसी अन्य नौकरी के विज्ञापन से कॉपी की गई थी। विज्ञापन में उत्तीर्ण योग्यता ‘बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस’ होनी थी, बल्कि विज्ञापन में लिखा था कि इस पद के लिए बीए/बीएससी/ बीकॉम/बी.टेक या समकक्ष स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

विज्ञापन में सिक्योरिटी ऑफिसर को 45 हजार रुपये वेतन की बात ट्विटर, फेसबुक उपयोगकर्ताओं को हजम नहीं हुई। योग्यता पर भी सवाल उठाए गए। ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने लिखा कि इसी पद के लिए दिल्ली पुलिस में 20 हजार रुपए ही दिए जाते हैं। आइआइटी दोगुना वेतन दे रही हैं लेकिन योग्यता बीटेक, बीए, बीएससी मांग रही है। अब क्या बीएससी करने के बाद युवा कुत्ता पकड़ेगा।

आईआईटी दिल्ली के इस विज्ञापन पर सोशल मीडिया पर लोगों की खूब प्रतिक्रिया आई। एक शख्स ने लिखा, ‘मोदी जी सही बोले थे कुत्ता पालो, पकड़ना सीखो एक दिन IIT दिल्ली में जॉब मिलेगी।’ एक ने लिखा कि कौन कहता है कि सरकारी नौकरी नहीं हैं। यहां डॉग हैंडलर को 45 हजार मिल रहे हैं और PHD वाले को 35 हजार। गजब देश गजब लोग।