नई दिल्ली: देश में कोरोना एक बार फिर कोरोना ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है, देश में कोरोना से महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बात अगर पिछले 24 घंटो की करे तो देश में 93000 से ज़्यादा संक्रमित पाए गए है, और 514 लोगों ने अपनी जान गवा दी है।
बता दें कि देश में बढ़ते कोरोना को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है, क्योंकि पिछले वर्ष के अंतिम महीनो में ऐसा लग रहा था मानो कोरोना ख़त्म हो चूका है लेकिन इस साल के शुरुआती दूसरे महीने से अचानक कोरोना की नई लहर ने लोगों के होश उड़ा दिए है। साथ ही इस साल के मार्च में आये संक्रमितों की संख्या ने बीते वर्ष के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, और अब अप्रैल महीने को लेकर बैंगलोर स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस ने एक चेतावनी दी है।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस ने इस साल कोरोना की बढ़ती तादाद को लेकर चेतवानी दी है कि अगर इसी तरह कोरोना का ट्रेंड चलता रहा तो मई के अंत तक कोरोना संक्रमितों की संख्या डेढ़ करोड़ पार हो जाएगी। इतना ही नहीं इस समय तक देश में एक्टिव केस लोड करीब 3.2 लाख हो जाएगी।
अप्रैल में आएगा पीक पॉइंट-
देश में बढ़ते कोरोना को लेकर शोधकर्ताओं का कहना है कि अप्रैल के मध्य तक कोरोना का पीक होगा और इस समय एक्टिव केस 7.3 लाख हो जाएंगे। लेकिन इस डॉर्न अगर वैक्सीन और कोरोना नियमों का पालन किया जाए तो इसे रोका भी जा सकता है।