आईआईएम इंदौर ने रटगर्स यूनिवर्सिटी से किया एमओयू

Share on:

आईआईएम इंदौर ने 24 फरवरी, 2021 को स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यू जर्सी (रटगर्स) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए । इस एमओयू पर इंदौर के डायरेक्टर, प्रोफेसर हिमाँशु राय; प्रोफेसर प्रभास वी. मोघे, एग्जीक्यूटिव वाईस प्रेसिडेंट ऑफ़ ग्लोबल अफेयर्स, रटगर्स और प्रोफेसर एरिक गारफंकेल, वाईस प्रेसिडेंट ऑफ़ ग्लोबल अफेयर्स, रटगर्स ने ऑनलाइन मोड में हस्ताक्षर किए । इस दौरान सुश्री किम ई. पर्निस, एसोसिएट डायरेक्टर ऑफ़ पार्टनरशिप्स, रटगर्स; सुश्री मोहिनी मुखर्जी, डायरेक्टर, इंटरनेशनल स्टूडेंट सर्विसेस, रटगर्स; प्रोफेसर रंजीत नंबूदिरी, डीन-प्रोग्राम्स, आईआईएम इंदौर; प्रोफेसर सुशांत कुमार मिश्रा, डीन-रिसर्च, आईआईएम इंदौर और प्रोफेसर राधा लाडकानी, चेयर-आईपीएम, आईआईएम इंदौर भी ऑनलाइन उपस्थित रहे ।

प्रोफेसर राय ने बताया कि यह सहयोग दोनों संस्थानों के बीच संबंधों को मजबूत करेगा, जिससे छात्र और फैकल्टी एक्सचेंज को प्रोत्साहित किया जा सकेगा । ‘हम अमेरिका के सर्वोच्च रैंक वाले विश्वविद्यालयों में से एक – रटगर्स के साथ इस सहयोग से बेहद प्रसन्न हैं । हम स्टूडेंट एक्सचेंज और जॉइंट डिग्री कोर्स के विकास और फैकल्टी और जॉइंट रिसर्च एक्सचेंज पर ध्यान केन्द्रित करेंगे ।’ उन्होंने कहा कि पांच साल की अवधि के लिए मान्य, यह समझौता ज्ञापन सर्वोत्तम अकादमिक प्रथाओं का आदान-प्रदान करने और प्रबंधन के नए क्षेत्रों को विकसित करने में भी मदद करेगा। उन्होंने आईआईएम इंदौर के अंतर्राष्ट्रीय सलाहकार बोर्ड में प्रोफ़ेसर अश्विनी मोंगा, प्रोवोस्ट और रटगर्स विश्वविद्यालय-नेवार्क के कार्यकारी कुलपति का भी स्वागत किया। उन्होंने बताया की इस बोर्ड में प्रसिद्ध अकादमिक और कॉर्पोरेट लीडर शामिल हैं।

प्रोफेसर गारफंकेल ने उल्लेख किया कि दोनों संस्थान विभिन्न कार्यक्रमों, संयुक्त पीएचडी या पीएचडी के मार्गदर्शन के लिए सहयोग करेंगे और दोनों संस्थानों में विकसित तकनीकों के व्यावसायीकरण के प्रयासों में भी सहयोग करेंगे, जो पारस्परिक रूप से लाभकारी होंगे। ‘हमें AMBA, AACSB और EQUIS – ट्रिपल क्राउन मान्यता प्राप्त भारत के शीर्ष बिज़नस स्कूलों में शामिल आईआईएम इंदौर के साथ सहयोग कर प्रसन्नता हो रही है । हम मानते हैं कि यह सहयोग दोनों शिक्षण संस्थानों के लिए फलदायी होगा’, उन्होंने कहा ।