ऑनलाइन आयोजित होगी आईआईएम इंदौर सीईआरई कांफ्रेंस

Share on:

आईआईएम इंदौर द्वारा कांफ्रेंस ऑन एक्सीलेंस इन एजुकेशन एंड रिसर्च (सीईआरई/ CERE 2021) इस वर्ष 04-06 जून, 2021को ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी । महामारी के वर्तमान समय में ‘न्यू नॉर्मल’ के तहत कई बदलाव आए हैं और इससे हमारी जीवनशैली, व्यवसाय और प्रबंधन दर्शन में भी बदलाव आया है। इसी पर केन्द्रित, इस वर्ष की यह कांफ्रेंस का विषय ‘मैनेजमेंट मेटामोर्फोसिस: लिविंग विथ द पेंडमिक’है।

आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमाँशु राय ने कांफ्रेंस पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, ‘आईआईएम इंदौर अपने पच्चीसवें वर्ष में प्रवेश कर रहा है, और हम पहली बार CERE 2021 ऑनलाइन मोड में आयोजित करने हेतु उत्साहित हैं । ख़ास बात यह है की यह संस्थान द्वारा आयोजित पहली कांफ्रेंस है जो कोरोना काल में आयोजित की जा रही है ।

महामारी का हमारे जीवन के हर पहलू पर प्रभाव पड़ा है। हमारे संस्थान का मिशन है प्रासंगिक बने रहना, और इसी के साथ हम इस वर्ष कांफ्रेंस की थीम प्रबंधन प्रथाओं पर केंद्रित करेंगे जो महामारी के बाद के युग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और भविष्य की चुनौतियों के लिए हमें तैयार करने में हमारी मदद करेंगी ।’

इस कांफ्रेंस में विभिन्न कार्यशालाएं, एक्सपर्ट टॉक और इंटरैक्टिव सेशन होंगे । कांफ्रेंस  का उद्देश्य यह पता लगाना है कि कैसे महामारी ने प्रबंधन दर्शन में परिवर्तन किया है। हम अब महामारी से लड़ने और उसका सामना करने के लिए तैयार हो रहे हैं, और इसीलए इस कांफ्रेंस  का उद्देश्य नए प्रबंधन प्रतिमानों पर अनुसंधान को प्रोत्साहित करना है जो सभी हितधारकों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा ।