सर्दियों में होने लगी त्वचा ड्राई, तो इन 4 घरेलू उपायों से दूर होगी समस्या, ऐसे करें इस्तेमाल

Suruchi
Published on:

Home remedies for dry skin: दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ पूरे उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है। अगर बात की जाए दिल्ली की तो दिल्ली का मौसम बहुत ही खरब चल रहा है, दिल्ली की ख़राब हवा के चलते वहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे चला गया है वहीं, NCR, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा में भी न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। ऐसे में अपनी सेहत और अपनी स्किन का ख्याल रखना बेहद जरूरी हो जाता है।

सर्दियों के मौसम में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो जाती है, जिसमें से एक है ठंडी और शुष्क हवा के कारण त्वचा रूखी और बेजान होनेलगती है। इससे हमारे शरीर में खुजली, जलन और फफोले भी हो जाते हैं। सर्दियों में हमारी त्वचा का बहुत ही ड्राई हो जाती है, इससे बचाने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं।

1. एलोवेरा जेल – एलोवेरा जेल एक नेचुरल मॉइस्चराइजर होता है, जो हमारी त्वचा को हाइड्रेट और मुलायम रखने में मदद करता है। एलोवेरा जेल को आप सीधे अपनी त्वचा पर लगाएं या इसे मॉइस्चराइजर में मिला कर अपनी स्किन पर लगा लें।

2. शहद – शहद एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है, जो त्वचा को नरम और चमकदार बनाने में काफी मदद करता है, इसे लगाने के लिए शहद लें और अपने मॉइस्चराइजर में मिला कर अपनी स्किन पर लगा लें।

3. नारियल का तेल – नारियल का तेल त्वचा के लिए एक बेहतरीन मॉइस्चराइजर है, ये त्वचा में नमी को लॉक करने में मदद करता है और इसे रूखेपन से बचाता है।

4. बादाम का तेल – बादाम का तेल भी त्वचा के लिए एक अच्छा मॉइस्चराइजर है, ये त्वचा को कोमल और चमकदार बनाने में मदद करता है।