हर परेशानी से रहना है दूर, तो घर में रखें चांदी की ये चीज़, रहेगी बरकत

Mohit
Updated on:

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चांदी को शुभ धातु माना गया है। चांदी से बनी धातुए शुभ फल ही देती है। ऐसी कई समस्याएं है जिनके समाधान के लिए लोग ज्योतिष और वास्तु शास्त्रों का सहारा लेते है। इसी तरह ही चांदी का मोर भी घर में रखने पर शुभ फल देता है।
मोर देवताओ का भी प्रिय है। श्री गणेश जी ,मां सरस्वती व श्री कृष्ण जी की तस्वीर में यह पंछी को देखा जाता है। श्री कृष्ण तो मोर पंख अपने मुकुट में धारण करते थे। उसी तरह चांदी का मोर लाकर घर में रखने पर जीवन में सकारात्मकता आती है और धन से जुड़ी समस्याएं भी दूर होती है।

आइए जानते है , घर में चांदी के मोर रखने के फायदे –

अगर आपको पेसो से जुड़ी परेशानी हो रही व आया हुआ पैसा आपके पास नहीं टिकता है तो घर में चांदी का नाचता हुआ मोर रखें । नाचता हुआ मोर घर में रखने से पेसो से जुड़ी समस्याएं दूर होती है।

शास्त्रों के अनुसार चांदी को शुभ माना गया है पूजा पाठ में भी चांदी को शुभ माना जाता है। आप अपने पूजा घर में व पूजा स्थल पर शांत बैठा हुआ चांदी का मोर रखें ऐसा करने पर पूजा का फल दोगुना मिलता है और पूजा सफल होती है।

भाग्य में वृद्धि और किस्मत चमकाना चाहते है ,तो चांदी के मोर को अपनी तिजोरी में रखे। यह चांदी का मोर किसी भी पूर्णिमा के दिन ही ख़रीदे ऐसा करने पर मेहनत रंग लाएगी व कार्य में भी सफलता मिलेगी।

वैवाहिक जीवन में अगर कोई परेशानी या विवाद चल रहा है तो आप घर में चांदी के मोर का जोड़ा रखें। ऐसा करने पर वैवाहिक जीवन में प्रेम और शांति बनी रहती है।

वैवाहिक स्त्रियों को चांदी के मोर से बनी डिबिया में सिंदूर रखना चाहिए ऐसा करने पर वैवाहिक स्त्रियों को अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है।

घर के ड्राइंग रूम में चांदीका मोर जरूर रखें । माना जाता है कि मोर नकारात्मकता को खत्म करता है। घर की बैठक में चांदी का मोर रखने से काम में सफलता मिलती है।