साड़ी में दिखना है स्टाइलिश, तो दे एक अलग अंदाज, इन आसान स्टेप्स से दे गाउन का तड़का

Pinal Patidar
Published on:

यूं तो साड़ी एक भारतीय परिधान है और इसलिए अक्सर महिलाएं किसी खास अवसर पर एक इंडियन लुक कैरी करने के लिए साड़ी पहनना पसंद करती हैं। लेकिन अगर आप इसे एक मॉडर्न व स्टाइलिश ट्विस्ट देना चाहती हैं तो आपको इसे ड्रेप करने के तरीके पर फोकस करना होगा। अगर देखा जाए तो साड़ी हमारी संस्कृति का एक अहम हिस्सा है। हर किसी के वॉर्डरोब में साड़ी तो जरूर देखने को मिलती है।

साड़ी हमें क्लासी और एलीगेंट लुक देती है। इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। जहां हर कोई एक अलग अंदाज में दिखना चाहता है। आजकर शादियों में अधिकतर पार्टी गाउन का क्रेज ज्यादा देखने को मिल रहा है। लेकिन हर कोई बार-बार नया गाउन नहीं खरीद सकता है। साथ ही हर किसी के लिए साड़ी पहनना आसान नहीं होता है।

अगर आप भी शादी में साड़ी या पार्टी गाउन पहनना चाहते है तो साड़ी को आप ड्रेस या गाउन की तरह भी पहन सकती हैं। अगर आपकी साड़ी भी वॉर्डरोब में काफी समय से रखी है तो उसे जल्दी से निकालिए और कुछ स्टाइलिश ट्राय करें। आज हम आपको इस आर्टिकल में यहीं बताने जा रहे है कि आप कैसे साड़ी में स्टाइलिश गाउन लुक पा सकती हैं। तो चलिए जानते है इसके आसान स्‍टेप्‍स…..

Also Read – विदेश में देसी कुड़ी बनी Sara Ali Khan, व्हाइट शरारा सूट पहन दिखीं बेहद हसीन

स्‍टेप-1
आप सबसे पहले साड़ी को गाउन की तरह पहनने के लिए अपनी पसंदीदा साड़ी चुने। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि साड़ी शिफॉन की हो। वैसे आपको बता दें शिफॉन सिल्क साड़ी में भी आप इस ड्रेप को बहुत ही आसानी से ट्राई कर सकती हैं।

फैशन टिप्स-
साड़ी को गाउन की तरह पहनने के लिए इस बात का ध्यान रखें कि साड़ी का वजन ज्यादा न हो।
इस तरह के ड्रेप के लिए आप एंब्रॉयडरी वाले बॉर्डर की साड़ी भी ले सकती है।
इसके अलावा आप प्लेन शिफॉन साड़ी भी ड्रेप कर सकती हैं।

स्‍टेप-2
अब आपको साड़ी के मैचिंग का पेटीकोट पहनना होगा। यह तो हर कोई चाहता है कि किसी भी ऑउटफिट में मोटे ना लगे तो आप पेटीकोट ज्यादा घेरदार न पहने। इसके बाद आप साड़ी को बेसिक टक कर ले। लेकिन इस स्टेप को करते टाइम इस बात का ध्यान रखें कि अपने बराबर की हाइट पर साड़ी को पेटीकोट पर टक किया हो। इसके लिए हम आपको बता दें कि साड़ी की हाइट को आप जमीन से 2-3 इंच ऊपर ही रखें।

फैशन टिप्‍स-
आप सिंपल पेटीकोट की जगह शिमरी पेटीकोट भी पहन सकती हैं।
पेटीकोट को अपनी हाइट के बराबर ही बांधे न ज्यादा ऊपर हो न ज्यादा नीचे।
आप साड़ी को गाउन की तरह ड्रेप कर रही हैं, तो डिज़ाइनर ब्‍लाउज ही कैरी करें।

स्‍टेप-3
सबसे अच्छी बात तो यह है कि इस तरह की साड़ी ड्रेपिंग में आपको पल्लू नहीं बनाना होता है। नहीं तो पल्लू जमाने में काफी समय चला जाता है। इसलिए आप पल्लू के एक कॉर्नर को ले और शोल्‍डर पर उसे पिनअप करके छोड़ दें। इसके साथ ही आप साड़ी की लोअर प्‍लेट्स भी बना ले।

फैशन टिप्‍स-
इस बात का ध्यान रखें कि साड़ी की लोअर प्‍लेट्स चौड़ी होनी चाहिए और जिस पार्ट में एम्‍ब्रॉयडरी है उसकी प्‍लेट्स नहीं बनानी है बल्कि उसे पिन की मदद से और प्‍लेट्स के साथ पिनअप करके सेम हाइट पर ले आएं।

स्‍टेप-4
अब पल्लू को सेट करने के लिए आपको पल्लू के दोनों किनारों को आपस में पिन अप करना होगा और उसके बाद एक होल बनेगा, जहां से अपने हाथ को बाहर निकालना है।

फैशन टिप्स-
इस बात का ध्यान रखें कि पल्लू के होल से जब हाथ बाहर निकाल ले फिर उसे अच्छे से सेट करें। अगर आप ऐसा नहीं करती है तो आपका लुक अच्छे की जगह बेकार लगेगा।

स्‍टेप-5
अब यह साड़ी को गाउन में बदलने की आखिरी स्‍टेप है और आपको इसमें ज्यादा कुछ नहीं करना है बल्कि केवल एक डिजाइनर बेल्ट को कमर में बांध लेना होगा। बस यहां अब आप पार्टी में जाने के लिए रेडी हो।