कल यानी 22 अगस्त से गणेश चतुर्थी का त्यौहार प्रारंभ होने वाला है। हर कोई इस त्यौहार का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा था जो अब खत्म होने जा रहा है। भगवान गणेश को सभी देवी देवताओं में सबसे प्रथम माना जाता है उनके आशीर्वाद के बिना हर काम अधुरा रहता है। ऐसे में यदि आप जल्द शादी करने का सोच रहे हैं और आपकी शादी नहीं हो पा रही है तो गणेश चतुर्थी से अच्छा समय आपके लिए नहीं है। आपको बता दे, गणेश चतुर्थी के दिन कुछ मंत्रों के जाप करने से आपकी सभी परेशानी खत्म हो सकती है। आज हम आपको गणेश जी के वही मंत्र बताने जा रहे हैं जिनका जाप आप 22 अगस्त से शुरू कर सकते हैं। तो चलिए जानते है उन मंत्रों के बारे में –
ये है वो मंत्र –
– गणपतिजी का बीज मंत्र ‘गं’ है।
– मंत्र- ॐ गं गणपतये नमः इसके जप करने से सभी कामनाओं की पूर्ति हो जाती है।
– ॐ वक्रतुंडाय हुम्, इस मंत्इर के जाप से भी सभी मनोकामनाएं पूर्सण हो जाती है लेकिन याद रखे इस मंत्र का जप करते समय मुंह में गुड़, लौंग, इलायची, पताशा, ताम्बुल, सुपारी होना चाहिए। क्योंकि कहा जाता है यह मंत्र अक्षय भंडार देता है।
– उच्छिष्ट गणपति का मंत्र – ‘ॐ हस्ति पिशाचि लिखे स्वाहा
– गं क्षिप्रप्रसादनाय नम:, अगर आलस्य, निराशा, कलह, विघ्न दूर करना है तो विघ्नराज रूप की आराधना कर यह मंत्र जपें।
– ॐ गं नमः, कहा जाता है विघ्न को दूर करके धन व आत्मबल की प्राप्ति के लिए हेरम्ब गणपति का मंत्र जपना चाहिए।
– अगर आपको रोजगार चाहिए तो लक्ष्मी विनायक मंत्र का जप करें- ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा।
– अगर आपको विवाह की जल्दी है तो त्रैलोक्य मोहन गणेश मंत्र का जप करे- ॐ वक्रतुण्डैक दंष्ट्राय क्लीं ह्रीं श्रीं गं गणपते वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा।