Asia Cup 2024: जज्बा हो तो ऐसा! भारत-पाक मैच के लिए स्टार क्रिकेटर रेणुका सिंह ने छोड़ी भाई की शादी

Share on:

Asia Cup 2024:अक्सर आपने देखा होगा भाई-बहन की शादी को लेकर सबके मन में कितने सपने होते है कोई लोग तो ऐसे होते है जिन्हें बहुत ज्यादा ही क्रेज रहता है. पर इन सब से परे एक ऐसा किस्सा इन दिनों सामने आया है, जिसे पढ़कर आप चौंक जायेंगे. जी हां, आपको बता दे कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार क्रिकेटर रेणुका सिंह ने मैच के लिए अपने सगे भाई की शादी छोड़ दी.

108 रनों से पाक को हराया

दरअसल, इन दिनों महिला टी20 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है, जिसमें अपना बेहतर प्रदर्शन करने के लिए रेणुका ने अपने भाई की शादी तक छोड़ दी थी. बता दे कि भारत ने पाकिस्तान को 108 रन पर करारी मात देकर शानदार जीत हासिल की. शानदार गेंदबाजी कर पूजा-रेणुका और दीप्ति ने ये जीत अपने नाम की.

VIDEO कॉल पर देखी रस्मे

आपको बता दे कि अपने भाई की शादी में शामिल नहीं हो सकी रेणुका ने शादी की सभी रस्मों को वीडियो कॉल के जरिये देखा और अपनी मां से नहीं आने के कारणों को लेकर काफी देर तक बातचीत भी की. रेणुका हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू गांव की रहने वाली है, जो इन दिनों क्रिकेट के क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है.

मां को कहा- पहले देश जरुरी, फिर शादी

रेणुका की मां सुनीता ठाकुर ने बताया कि रेणुका से अभी बातचीत नहीं हो पाई है. शादी से कुछ समय पहले बात हुई थी तब मेरी बेटी ने फोन पर बातचीत के दौरान कहा था कि मेरे लिए पहले देश और फिर शादी है.

वहीं दूसरी ओर रेणुका की मां ने विनोद ठाकुर रेणुका के भाई शादी की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार 19 जुलाई को मेरे बेटे की बारात गई थी, जो शनिवार शाम यानि आज दुल्हन को लेकर घर वापस आएंगे, जिसको लेकर हमारे घर में खुशहाली का महौल तो बना हुआ है, पर बेटी रेणुका के नहीं आने का गम भी है.