हैकर्स AI के इस्तेमाल से जल्द कर पाएंगे आपका फोन हैक, इस तरह से बचें

Share on:

जब से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने दुनिया में पर पसारे है। सभी के लिए यह दौर चुनौतीपूर्ण हो गया है। कभी किसी की नौकरियों के लिए आर्टिफिशल इंटेलीजेंस खतरनाक साबित होता है तो कभी किसी के काम करने में आसानी लाता है। ऐसे ही एक और बात सामने आई है की आर्टिफिशल इंटेलीजेंस से अब एक और खतरा बढ़ गया है, वो है हैकर्स का यह बात एक स्टडी में सामने आई है।

81% पासवर्ड्स एक महीने में क्रैक

एक सिक्योरिटी वेबसाइट की स्टडी में पाया गया है की सभी कॉमन पासवर्ड में तकरीबन 51% को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक मिनट में की कर सकता है। वही, AI 65% नॉर्मल पासवर्ड को एक घंटे के समय से भी कम में वही 81% पासवर्ड्स को एक महीने से कम टाइम में क्रैक कर लेती है।

 

ऐसे सुरक्षित करें अपना पासवर्ड सुरक्षित

अपने पासवर्ड को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए आपको सभी तरह के कैरेक्टर्स का इस्तेमाल करना है । सिर्फ अंकों का या फिर सिर्फ अल्फाबेट का ही प्रयोग न करें बल्कि सभी कैरेक्टर्स का पूरा योगदान लें। उसमें कुछ अंग्रेजी के छोटे-बड़े अल्फाबेट, कई तरह के सिंबल्स का प्रयोग कर 18 कैरेक्टर्स का पासवर्ड सुनिश्चित करें। इस तरह के पासवर्ड को AI से भी हैकर्स हैक नही कर पाएंगे। आपको एक टाइम के अपना पासवर्ड बदलते रहना चाहिए।

अपने मोबाइल, सोशल नेटवर्किंग साइट्स की सिक्योरिटी को बनाए रखने और अपने पासवर्ड को समय पर चेंज करते रहें। इससे आप अपने प्राइवेसी को प्रोटेक्टेड रख सकते हैं। इस तकनीक को आप जरूर से उपयोग कर अपनी प्राइवेसी को प्रोटेक्टेड रखें।