Noida Traffic Police: बाजार में आज एक से बढ़कर एक शानदार स्पोर्ट्स लुक वाली फोर व्हीलर कार मौजूद है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो अपने अनुसार अपनी गाड़ियों को मॉडिफाई करवाना पसंद करते हैं, जिसके लिए कई तो लाखों रुपए भी खर्च करते हैं लेकिन कई बार गाड़ियों को इस तरह मॉडिफाई करवाना काफी महंगा भी पड़ जाता है और ट्रैफिक पुलिस इसके लिए काफी बड़ा चालान भी काट देती है।
बता दें कि इस तरह से कार में मॉडिफाई स्थिति को देखकर नोएडा पुलिस उनके चालान काट रही है। हाल ही में कुछ तस्वीरें नोएडा पुलिस (Noida Police) की ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से साझा की गई है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से मॉडिफाई की गई कार को रोककर चालानी कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि कार को मॉडिफाई करवाने के साथ ही कुछ लोग नंबर प्लेट पर भी खूब पैसा खर्च करते हैं।
दिनांक 09.02.23 को सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर पर @noidatraffic द्वारा रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट पर जाति विशेष का नाम लिखाकर, काली फिल्म व हूटर का प्रयोग कर संचालित वाहन के विरुद्ध नियमानुसार चालान/ वाहन सीज (जुर्माना 22500/- रुपए) की कार्यवाही की गई, ऐसी कार्यवाही निरंतर जारी है। pic.twitter.com/PbvhG6cwyK
— Noida Traffic Police (@Noidatraffic) February 9, 2023
जिसमें या तो नंबर बदल के लिखवाया जाते हैं या फिर उनमें जाति विशेष के बारे में जानकारियां लिखी रहती है। ऐसे में हाल ही में जो तस्वीर सामने आई है देखा जा सकता है कि सेक्टर 62 के इलाके में लाल और ब्लैक रंग से मॉडिफाइड कार को रोका जाता है, जिसमें जाति विशेष का नाम लिखा था, वहीं हूटर और काली पट्टी ओ का भी इस्तेमाल किया जा रहा था।
इसे रोककर नोएडा पुलिस द्वारा बाहरी चालान के रूप में साडे ₹22,500 का चालान काटा गया। नियम की बात की जाए तो गाड़ी की नंबर प्लेट या फिर गाड़ी पर जाति सूचक शब्द लिखना नियमों के खिलाफ है, वहीं धारा 177 के तहत गाड़ी को जब तू भी किया जा सकता है उस पर चालानी कार्यवाही भी की जाती है, यदि आप और आपका कोई पहचान वाला भी इस तरह के नियम का उल्लंघन कर रहा है तो सतर्क हो जाए।