भोपाल : मास्क नहीं लगाने पर स्पीकर में बताना होगी वजह..

Shivani Rathore
Published on:

भोपाल : कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को गंभीरता से लेते हुए भोपाल पुलिस और जिला प्रशासन ने एक अनोखी पहल शुरू की है, जिसमें मास्क नही लगाने वालों पर सख्ती दिखाते हुए राजधानी के सभी चौराहों पर लगाए जाएंगे चेकिंग पॉइंट।

जी हां, अब राजधानी में जो भी व्यक्ति मास्क नही लगाया होगा, उसको मास्क नही लगाने की बतानी पड़ेगी लाउड स्पीकर पर वजह कि मैंने क्यों नहीं लगाया मास्क, दोबारा बिना मास्क पकड़ा गया तो भुगतुंगा सजा।

इतना ही नहीं ऐसे व्यक्तियों को पढ़ना होगा निबंध औऱ मास्क नहीं लगाने की वजह के साथ कोरोना से बचने के बताने होंगे उपाय। भोपाल डीआईजी इरशाद वली और कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी अधिकारियों को दिए सख़्ती से इस गाइडलाइन का पालन करवाने के निर्देश।