आधार कार्ड पर लगी फोटो से है नाखुश तो ऐसे करें अपडेट, अपनाएं ये आसान तरीका

Simran Vaidya
Published on:

आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा अपने नागरिकों को दिया जाने वाला एक बेहद ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है। इनमें व्यक्ति का जनसांख्यिकीय और बायोमेट्रिक डाटा होता है। जनसांख्यिकीय जानकारी से अभिप्राय नाम, पता, जन्मतिथि/उम्र, लिंग, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस तो ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है लेकिन बायोमेट्रिक जानकारी जैसे रेटिना स्कैन, फिंगरप्रिंट और फोटोग्राफ मात्र आधार नामांकन केंद्रों पर अपडेट किए जा सकते हैं।

Aadhar Card Update : आधार कार्ड पर लगी फोटो करें अपडेट, पसंदीदा फोटो लगाए,  ये है प्रोसेस | Aadhar Card Update : आधार कार्ड पर लगी फोटो करें अपडेट,  पसंदीदा फोटो ...

आधार कार्ड वर्तमान में एक काफी ज्यादा जरूरी डॉक्यूमेंट हो गया है। आजकल बैंक अकाउंट खोलने, सिम कार्ड खरीदने, बच्चों का स्कूल में एडमिशन कराने, पेंशन योजना, इन्वेस्ट आदि काम इसके बिना पॉसिबल नहीं है। इसमें आपका नाम, पता, जन्मतिथि समेत बॉयोमेट्रिक डेटा भी एकत्र होता है जिससे एक ही डॉक्यूमेंट के जरिए सारी जानकारी जुटाना सरल हो जाता है। अब आपके आधार कार्ड को बैंक अकाउंट, सिम कार्ड और पैन कार्ड से लिंक करना काफी ज्यादा अनिवार्य हो गया है।

Also Read – DA Hike: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ते के लिए सरकार करेगी 15,815 करोड़ खर्च

Aadhar Card Update : आधार कार्ड पर लगी फोटो करें अपडेट, पसंदीदा फोटो लगाए,  ये है प्रोसेस | Aadhar Card Update : आधार कार्ड पर लगी फोटो करें अपडेट,  पसंदीदा फोटो ...

आपने नोटिस किया होगा कि अधिकतर लोगों के आधार कार्ड में फोटो अच्छी नहीं रहती है। या फिर कई बार हमें आधार पर लगी फोटो अच्छी नहीं लगती हैं। कई बार फोटो अच्छी नहीं आने पर आधार कार्ड वाली फोटो कहकर उसका मजाक उड़ाया जाता है। यदि आपके आधार में भी फोटो अच्छी नहीं है और उसका मजाक बनता है तो आप इसे सरलता से बदल सकते हैं। आइए इसकी प्रक्रिया के विषय में जानते हैं।

ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है यह सुविधा

If your photo on Aadhaar card does not look good change it now this is the  easiest way - आधार कार्ड पर लगी आपकी फोटो अच्छी नहीं लग रही तो अभी बदलें,

 

आपको बता दें कि आधार कार्ड में फोटो अपडेट कराने की सहूलियत ऑनलाइन मुहैया नहीं है यानी आप घर बैठे इसे नहीं बदल सकते हैं। यदि आपको अपने आधार कार्ड की फोटो अच्छी नहीं लगती है और आप इसे बदलना चाहते हैं तो नजदीकी आधार केंद्र जाकर सरलता से बदल सकते हैं। इसका पूरा प्रोसेस हम आपको आगे बताने जा रहे हैं।

ऐसे बदलें आधार कार्ड में फोटो

Aadhar Card Update: आधार कार्ड पर लगी तस्वीर पसंद नहीं, ये है बदलने का आसान  तरीका - how to update or change your photo in aadhaar card nodvkj – News18  हिंदी

यहां हम आपको बताने जा रहे हैं की किस तरह आप अपने आधार कार्ड से फोटो बदल सकते हैं। आधार कार्ड में फोटो बदलने के लिए आपको सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर लॉग इन करना होगा और आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इस फॉर्म को भरकर अपने पास के आधार केंद्र पर जमा करना होगा। यहां आपसे बायोमेट्रिक जानकारी ली जाएगी। इसी के साथ आपकी नई फोटो खींची जाएगी। यहां मुस्कुराते हुए अच्छी सी फोटो खिंचवाने के बाद आपको फीस के रूप में 100 रूपए के साथ जीएसटी भी देना होगा। आपका काम यहीं पूरा हो जाएगा। इसे अपडेट होने में 90 दिनों का समय लग सकता है।

ऐसे कर सकते हैं चेक

Aadhar card | how to solve aadhar-pan linking problems from home dgtl -  Anandabazar

अपने नजदीकी आधार केंद्र पर फोटो अपडेट करते वक्त आपको यूआरएन (URN) के साथ एक रसीद भी दी जाती है। इसकी सहायता से आप यह देख कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड फोटो चेंज हुआ है या नहीं। जब आपकी फोटो अपडेट हो जाए तो आप नए फोटो वाले आधार कार्ड को यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।