सर्दी के मौसम में बना रहे हों घूमने का प्लान, भूल मत जाना ये जरुरी काम करना

Share on:

सर्दियाँ आते ही कहीं घूमने जाने का मन करता है। साल का आखिरी महीना चल रहा होता है, क्रिश्मस और सर्दी की छुट्टियां भी रहती है। इस मौसम में परिवार या दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने में अलग ही आनंद है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए लोग अक्सर इस वक्त घूमने की प्लानिंग करते हैं। ठण्ड के मौसम में यात्रा करना बाकी मौसमों की तरह आसान नहीं होता कि हम कुछ भी पहन लें, कुछ भी खा लें, कहीं भी रुक जाएं या सो जाएं। इसीलिए, सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए हमे कहीं भी घूमने जाने की प्लानिंग करनी चाहिए।

अगर आप कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहें है तो इन बातों का ज़रूर ख्याल रखें

~ सर्दी के मौसम में कहीं घूमने जाने से पहले उस जगह का मौसम देख लेना बहुत फायदेमंद साबित होता है। ऐसा करने से हम मौसम अनुसार कपड़े या अन्य जरुरी सामान लेकर जा सकते हैं।

~ अपने साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी या कोई भी एक आइडी प्रूफ रखना न भूलें।

~ अमूमन बाहर जाते समय हमलोग कुछ ना कुछ सामान ले जाना भूल जाते हैं और फिर आगे जाकर परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन परेशानी से बचने के लिए पैकिंग करने से पहले एक लिस्ट बना लें और उसी अनुसार पैकिंग करें। ये ध्यान में रखकर पैकिंग करें कि कितने दिन की ट्रिप है।

~ ठंड के मौसम में बाहर जा रहे हैं और सर्दी-जुकाम, सिर दर्द होना लाजमी हैं। ऐसे में अपने साथ जरुरी दवाइयाँ लेकर चले। ट्रिप पर आपके साथ बच्चे और बुजुर्ग आ रहे हैं तो अपने साथ फर्स्ट एड बॉक्‍स जरूर रखें। बच्चे और बुजुर्ग सर्दी में जल्द बीमार पड़ सकते हैं।

~ होटल की बुकिंग पहले ही जरूर कर लें क्योंकि विंटर सीजन में टूरिस्ट प्लेसेस पर अच्छी-खासी भीड़ होती है। ऐसा करने से आपको वहां जाकर किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।