होली पर घर की सजावट को लेकर है कन्फ्यूज तो ट्राय करे ये होम डेकोरेशन टिप्स, घर से नजर नहीं हटेगी मेहमानों की

pallavi_sharma
Published on:

होली का त्यौहार हमरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है इस बार होली 8 मार्च को पड़ रही है त्यौहार कोई सा भी हो जब नज़दीक आता है तो ज्यादातर घरों में तैयारियां शुरू हो जाती हैं. ऐसे में होली के त्योहारक पर कुछ लोग होली पार्टी की प्लाननिंग कर रहे हैं. तो वहीं कई लोग होली के लिए स्वादिष्ट पकवान बनाने में जुट गए हैं. हालांकि ज्यादातर लोग होली की होम डेकोरेशन को लेकर भी कन्फ्यूज नजर आ रहे हैं. ऐसे में होली पर घर की सजावट करने के लिए आप कुछ आसान होम डेकोरेशन टिप्स फॉलो कर सकते हैं. दरअसल रंगों के त्योहार पर घर को आकर्षक लुक देना काफी मुश्किल काम होता है. वहीं होली की तैयारियों के बीच लोगों को घर सजाने का ज्यादा समय भी नहीं मिल पाता है. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ आसान होम डेकोरेशन टिप्स, जिसे फॉलो करके आप होली के दिन घर के लुक में चार चांद लगा सकते हैं.

फूलों से सजाये आपका घर आँगन

होली पर फूलों से घर की डेकोरेशन करना बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. ऐसे में रंग-बिरंगे फूलों से सजावट करके आप घर में पॉजिटिविटी बरकरार रख सकते हैं. वहीं फूलों की खुशबू से आपका घर भी महकने लगेगा. इसके अलावा आप आर्टिफिशियल फूलों से भी घर को सजा सकते हैं.

दीवारों को करे यूज

होली के मौके पर घर की दीवारों को सजाने के लिए आप कलरफुल वॉल पेपर की मदद ले सकते हैं. ऐसे में आप ऑनलाइन ऑर्डर करके अपना मनपसंद वॉल पेपर मंगवा सकते हैं. वहीं होली जैसे समर फेस्टिवल्स के लिए लाइट कलर के वॉल पेपर मंगवाना बेस्ट होता है.

पर्दे और कुशन कवर को करे रंग बिरंगा

होली पर घर को डिफरेंट लुक देने के लिए आप कर्टेन और कुशन कवर चेंज कर सकते हैं. ऐसे में फ्लोरल प्रिंट या एब्स्ट्रेक्ट प्रिंट वाले पर्दे चुनना आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. साथ ही रंग-बिरंगी बेडशीट, कुशन कवर और कर्पेट बिछाकर आप घर को आकर्षक बना सकते हैं.

बैलून से रंगीन करे घर

होली पर घर को रंग-बिरंगा लुक देने के लिए बैलून का इस्तेमाल भी बेस्ट होता है. ऐसे में कलरफुल बैलून को घर के मेन गेट, खिड़कियों और दीवारों पर लगाकर आप होली की शानदार सजावट कर सकते हैं.