अगर आपके पास भी है 100, 200, 500 रूपए के नोट, तो हो जाए सतर्क, RBI ने जारी की नई गाइडलाइन

Simran Vaidya
Updated on:

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) की ओर से नोट जारी किए जाते हैं, लेकिन दुनियाभर में हुई नोटबंदी के बाद से नोटों को लेकर कई प्रकार की वायरल खबरें और अफवाह सामने आ रही हैं. अब पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) आपके लिए स्पेशल ऑफर लेकर आया है, जिसमें आपको एकदम नए नोट मिलेंगे. बैंक ने इन नोटों के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है.

नजदीकी ब्रांच में करना है संपर्क

PNB ने अपने आधिकारिक ट्वीट में लिखा है कि अगर आपको भी पुराने या फिर कटे-फटे नोट को चेंज करना है तो अब आप यह काम बड़ी सरलता से कर सकते हैं. बैंक ने बताया है कि आप अपने करीबी बैंक में संपर्क कर सकते हैं. यहां पर आप नोट और सिक्कों को चेंज कर सकते हैं.

Also Read – संसार में सबसे शक्तिशाली है ये एक चीज, इसका मोल जानने वाले जीवन में कभी नहीं होंगे कंगाल

रिजर्व बैंक ने जारी किए नियम

रिजर्व बैंक के नए रूल्स के अनुसार, यदि आपके पास भी पुराने या फिर कटे-फटे नोट हैं तो आपको जरा भी चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है. अब आप बैंक की किसी भी ब्रांच में जाकर इस प्रकार के नोटों को चेंज कर सकते हैं. अगर कोई बैंक कर्मचारी आपके नोट को चेंज करने से मना करे तो आप इस बात की शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं. आपको इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि नोट जितनी खराब स्थिति में होती है, उसकी कीमत उतनी ही कम हो जाती है.

किस स्थिति में बदले जाएंगे नोट

RBI के मुतबिक, कोई भी फटा हुआ नोट तभी स्वीकार किया जाएगा, जब उसका एक हिस्सा गायब होगा, या जिसके दो से अधिक टुकड़े होंगे और आपस में चिपकाए गए होंगे, बशर्ते कि उसका कोई इशेंसियल भाग गायब न हो. करेंसी नोट के कुछ स्पेशल हिस्से, जैसे कि – जारी करने वाली अथॉरिटी का नाम, गारंटी और प्रॉमिस क्लॉज, सिग्नेचर, अशोक स्तंभ, महात्मा गांधी की तस्वीर, वॉटर मार्क जैसी चीजें भी अगर मिसिंग होंगी, तो आपका नोट एक्सचेंज नहीं होगा. गंदे नोट जो बहुत समय से मार्केट में चलते रहने के कारण से बिल्कुल उपयोग करने लायक न रह गए हों, उन्हें भी बदला जा सकता है.

RBI के ऑफिस से बदल सकेंगे इस तरह के नोट्स

बहुत जले हुए नोट, या आपस में चिपके हुए नोट भी चेंज किए जा सकते हैं, लेकिन इन्हें बैंक नहीं लेंगे, आपको इन्हें आरबीआई के इशू ऑफिस ले जाना होगा. ये याद रखिए कि संस्था की तरफ से यह चीजें अवश्य ही चेक की जाएंगी कि आपके नोट का डैमेज जेनुइन है, न कि जानबूझकर नुकसान पहुंचाया गया है.

Also Read – Gold Price Today: औंधे मुंह गिरे सोने और चांदी के दाम, जानें 10 ग्राम सोने के रेट