अगर स्किन पर दिख रहे ये निशान तो हो जाइए सावधान!

Share on:

हमारी स्किन एक तरीके से देखा जाए तो बॉडीगार्ड का काम करती है। लेकिन, कभी कभी यह बॉडी गार्ड कम ट्रबल ब्रिंगर बन सकता है। हमारी स्किन बॉडी गार्ड के साथ साथ एंट्री गेट भी होती है। जिससे कई बीमारियां आ सकती है और आती भी है। इसलिए भी क्योंकि कई बीमारी में हमें स्किन पर लक्षण दिखने लगते है। ये स्किन पर दिख रहे निशान शरीर के अंदर हो रहे चेंज का प्रतीक मान सकते हैं। कई बार मरीज ऐसे अपने स्किन से रिलेटेड समस्या लेकर डॉक्टर के पास पहुंचता है । पर बाद में कुछ और ही बात हो जाती है। वही, आपको बता दें कि स्किन पर अगर लगातार खुजली और रैशेज हो रहे हो तो यह एक गंभीर बीमारी का कारण हो सकता है।

ऐसा ही एक रोगी अपनी स्किन से जुड़ी खुजली और रैशेज की समस्या लेकर हॉस्पिटल पहुंचा तो उसे जांच में पता चला की उसे आंत से संबंधित सेलियक डिजीज है। यह ऑटोइम्यून डिसऑर्डर आंत को नुकसान पहुंचाता है। हालांकि मरीज को इस रोग के बारे में जल्दी जानकारी मिलने से उसका इलाज जल्द शुरू हो गया। जिसके कारण उसको जल्द ही अपने स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिला।

एक मरीज अपनी पिंपल्स की शिकायत लेकर आई। बहुत इलाज के बाद भी पिंपल्स सही नही हो रहे थे और कही न कही बढ़ते ही जा रहें थे। फिर एक जांच कराई तो इसके पिंपल का कारण PCOS यानी पॉलिस्टिक ओवरी सिंड्रोम पता चला। बीमारी के तुरंत बाद इलाज से आज उसकी पिंपल्स की प्रोब्लम में भी रिलीफ है।

Also read – डायबिटीज के मरीज है तो इन नुस्खों से ब्लड शुगर को कर सकते है कंट्रोल

 

हमारी स्किन बहुत कुछ बोल देती है अपने नए तरीकों से हमें बस समझना होता है। आपको बता दें कि त्वचा से जुड़ी हुई समस्याएं कैंसर के शुरुआती दौर के बारे में बता देती है। जैसे की मेलेनोमा, यह एक तरह का स्किन कैंसर ही है। मेलिनोमा को शरीर के बाकी हिस्सों में फैलने से रोकने के लिए इसका जल्द ही पता लगना अतिआवश्यक है। जिससे की इसका फौरन इलाज शुरू हो पाए।

 

यह आर्टिकल सिर्फ आपको आम जानकारी बता सकता है लेकिन अगर आपको इन में से कुछ भी लगता है तो अपने डॉक्टर को तुरंत विजिट करें या कॉन्टैक्ट करें।