खाने का स्वाद बिगड़ा तो पति ने बांके से पत्नी को उतार दिया मौत के घाट

Akanksha
Published on:

खाने की बात को लेकर सीतापुर में एक दंपति ने खाने के स्वाद के चलते अपनी पत्नी को हमला कर मौत के घाट उतार दिया है मामला सीतापुर के रामकोट इलाके के बैटपुर इलाके का यहाँ रहने वाले रामनरेश यादव ने अपनी पत्नी पचास वर्षीय नीरू यादव को खाना निकालने के लिए कहा पति ने खाना खाते हुए खाने में तमाम तरह के नुक्स निकाल दिए, ज्यादा बहस के चलते रामनरेश ने अपना आप खो दिया

पत्नी से विवाद करते हुए रामनरेश मारपीट करने लगा और इस दौरान आँगन में रखा बांका उठाकर पत्नी के सर पर मार दिया और इस दौरान उसने कई वार किये,  इस दौरान बहु यादव ने ससुर रामनरेश को रोकने का प्रयास किया लेकिन हत्यारे ने बांके से कई वार चेहरे और शरीर के हिस्सों पर किए फिर वह घर से भाग निकला।

इस घटना के कारण पूरा परिवार दहशत में रहा गांव वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पूछताछ के बीच पता चला कि रामनरेश यादव पूर्व में भी शराब पीकर अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता रहा है।  रामकोट इलाके के बैटपुर में हुई वारदात के मामले में पुलिस आरोपी की तलाश में है।