जनता ने प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना है तो निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं, वार्ड में घूमने के लिए गाड़ी नहीं है तो लिफ्ट लेकर चले जाते हैं, 5 साल एक पार्षद के लिए काफी अगली बार मिले दूसरे को मौका – शरद ज्योति पवार पार्षद वार्ड क्रमांक 28

Share on:

इंदौर. जब आप निस्वार्थ भाव से समाज सेवा की ओर बढ़ते हैं तो समाज भी आपको उसका प्रतिनिधित्व करने का मौका देता है। मैं महाराष्ट्र के मुंबई से हूं और 2010 में मेरी शादी इंदौर में हुई मेरे पति शुरू से ही समाज सेवा में अग्रणी रहे हैं वह हमेशा निस्वार्थ भाव से जनसेवा के लिए खड़े रहे। शायद उन्हीं की मेहनत का परिणाम था कि मुझे पिछले साल पार्षद का टिकट दिया गया और देश के सबसे स्वच्छ शहर में एक क्षेत्र का जनप्रतिनिधि बनने का मौका मिला। जब भारतीय जनता पार्टी ने मुझे टिकट दिया उस दौरान मेरा 2 महीने का बच्चा था और मैं अपने मायके मुंबई में थी। मेरे पति शुरू से राजनीति में सक्रिय रहे लेकिन उनकी भी कभी चुनाव लड़ने की कोई मंशा नहीं थी। लेकिन शीर्ष नेतृत्व और जनता ने उन्हें इसलिए चुना और मुझे टिकट दिया और पार्षद बनाया।आज हम दोनों मिलकर इस समाज सेवा के कार्य को अंजाम दे रहे हैं। यह बात ज्योति शरद पवार पार्षद वार्ड क्रमांक 28 ने अपने साक्षात्कार के दौरान कही।

सवाल. टिकट से लेकर पार्षद बनने तक का सफर कैसे शुरू हुआ

जवाब. शरद पवार बताते हैं में शुरू से ही जनता का सेवक बनकर कार्य करना चाहता हूं मेरा कभी भी जनप्रतिनिधि बनने का सपना नहीं था लेकिन पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने हमें इसके लिए चुना। मैं पहले पार्षद प्रभारी के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुका हूं। वही मैं वार्ड अध्यक्ष और अन्य पदों पर भी अपनी सेवाएं दे चुका हूं। जब पार्टी ने हमें पार्षद पद के लिए चुना उस दौरान मेरी पत्नी अपने मायके में डिलीवरी के लिए गए थे और उस दौरान मेरा 2 माह का बच्चा था। जब हमारा टिकट फाइनल हो गया तो पत्नी को प्लेन का टिकट करवा कर नामांकन के लिए बुलवाया। बच्चे को संभालने के साथ हम लोग प्रचार करते थे। हमने पारदर्शिता के साथ चुनाव लड़ा और अगर बात चुनाव में होने वाले खर्चे की करी जाए तो झंडे बैनर पर 5 हज़ार से ज्यादा खर्च नही किया।जब नामांकन दाखिल करना था उस दौरान हमारे ऊपर जलकर ,भवन कर जैसे बकाया थे।आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी तो पड़ोसियों ने हमारा बिल भर दिया जो हम धीरे-धीरे लौटा रहे हैं। हमारे पास अभी खुद की टू व्हीलर बाइक भी नहीं है। मेरी भमोरी क्षेत्र में एलुमिनियम की एक दुकान है। पार्षद बनने से पहले मैं भी यहीं पर कार्य करता था लेकिन अब समय नहीं मिल पाता है। मेरे पास एक बाइक थी और वह भी वहां कार्य करने वाले कारीगर को दे दी है। मुझे जब भी जनता के बीच जाना होता है तो किसी भी से भी लिफ्ट लेकर चला जाता हुं।

सवाल. पिछले चुनाव में आप कितने मतों से जीते थे, क्या दुबारा आप चुनाव लड़ना चाहेंगे

जवाब. हमारे क्षेत्र में लगभग 19 हज़ार से ज्यादा वोट है। वही मुझे पार्षद पद के लिए 3035 फोटो से मुझे चुना गया था। हम अपने वार्ड में हमेशा उपस्थित रहते हैं जिसमें लोगों की मेडिकल हेल्प से लेकर दूसरी भी हेल्प करते हैं।हम सुबह से लेकर शाम तक जनता के बीच रहते हैं। कोविड के दौरान भी मैंने जनता के बीच जाकर उन्हें मेडिकल सुविधा से लेकर फूड और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई थी और यह सिलसिला सतत जारी है हम आज भी जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं हमारा ऐसा मानना है कि हर बार के चुनाव में नया चेहरा चुना जाना चाहिए क्योंकि एक पार्षद के लिए 5 साल का समय पर्याप्त होता है कि वह अपनी जनता की सेवा कर सके। अगले चुनाव में ऐसे व्यक्ति को मौका दिया जाना चाहिए जो जन सेवा की भावना से आगे बढ़ना चाहता है। ऐसे लोगों को मौका मिलना चाहिए ताकि वह अपनी जन सेवा की भावनाओं को सिद्ध कर सकें और यह क्वालिटी भारतीय जनता पार्टी में है जहां पर अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी मौका दिया जाता है ताकि वह आगे आकर जनसेवा कर सकें।

सवाल. शुरू से आप समाज सेवा करते रहे, लेकिन महिला सीट होने के चलते टिकट आपकी पत्नी को दिया गया आप कैसे देखते हैं

जवाब. मुझे बचपन से ही जनसेवा का बहुत ज्यादा शौक था। धीरे-धीरे मैं राजनीतिक रूप से सक्रिय होता गया चुनाव के दौरान में पार्टी के साथ अन्य कार्यक्रम में भाग लेता था। मैं शुरू से सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी रहा हूं। शादी ब्याह या फिर किसी की मृत्यु होने पर भी मैं हमेशा अपने क्षेत्र के लोगों के साथ खड़ा रहा। मैंने निस्वार्थ भाव से जनसेवा की मेरा शुरू से जनप्रतिनिधि बनने का कोई सपना नहीं था। मुझे खुशी है कि मेरी मेहनत और मेरी समाज सेवा की भावना से आज मेरी पत्नी भी जुड़ कर कार्य कर रही है और आज लगभग 1 साल हो गया है हम दोनों मिलकर अपने क्षेत्र की जनसमस्याओं को सुलझाने के लिए प्रयासरत हैं।

सवाल. आप पार्षद पद को कैसे देखते हैं, अच्छा पार्षद क्या होता है

जवाब. पार्षद वह होता है जो जनता के बीच रहे और उनकी समस्याओं का समाधान करें। वही हमेशा अपनी पारदर्शिता के साथ जनता के बीच उपस्थित रहे। समाज सेवा निस्वार्थ भाव से की जाती है। हमने यह पारदर्शिता हमारे कार्य में रखी है। पिछले 1 साल के कार्यकाल में हमारे क्षेत्र में जितने भी कार्य हुए हैं उनमें हर चीज का टेंडर अलग ठेकेदार ने भरा है। हमने कार्य को प्राथमिकता दी ना कि अपने संपर्क और संबंधों को हमने अपने क्षेत्र में सभी को कार्य और रोजगार देने की कोशिश की है। हमने अपने क्षेत्र की जनता के साथ कभी किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जो भी सरकारी योजना आती है हम उसका लाभ आम जनता तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करते हैं।

सवाल. आपके कार्यकाल को लगभग 1 साल पूर्ण हो गया है आपने अपने क्षेत्र में क्या कार्य किए हैं

जवाब. हमने अपने क्षेत्र में छोटी-छोटी समस्याओं से कार्य शुरू किया जिसमें हमने ड्रेनेज लाइन की सफाई का कार्य किया जिससे वार्ड के विभिन्न हिस्सों में बारिश के दौरान जलभराव की समस्या से छुटकारा मिला है। मैंने अपने क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी और अन्य मूलभूत जरूरतों को पूरा किया है। वार्ड नंबर 28 में मेघदूत नगर सड़क, नवजीवन सड़क तैयार की है। वही क्षेत्र की 7 नंबर और 10 नंबर की सड़क वर्क आर्डर पर है सितंबर तक इसका कार्य जारी हो जाएगा। हमने अपने क्षेत्र में लगभग एक करोड़ के दो पुल भी मंजूर करवा लिए हैं। वही मेघदूत नगर में बेक लाइन के लिए हमने लगभग 65 करोड़ का फंड मंजूर करवाया है। वही आगामी कार्यकाल के दौरान हमने अपने क्षेत्र की जनसंख्या और मूलभूत जरूरत को ध्यान में रखते हुए कई प्रस्ताव नगर निगम में भेजे हैं जल्दी ही उन पर मोहर लगने के बाद उन पर कार्य शुरू हो जाएगा।