इंदौर के सांसद विधायक चाहे तो 3 दिन में खड़ा हो सकता है ऑक्सीजन प्लांट

Ayushi
Updated on:

इंदौर के अस्पताल अभी भी ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे हैं हालत यह है कि मरीज के रिश्तेदार और परिजन ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं कहीं से उन्हें ऑक्सीजन मिल जाए । इस विकट स्थिति में यदि इंदौर के सांसद और विधायक चाहें तो मात्र 3 दिन में नया ऑक्सीजन प्लांट खड़ा कर सकते हैं रीवा में ऐसा हुआ है जहां पर प्रशासन ने वहां के सरकारी अस्पताल में मात्र 2 दिन में ऑक्सीजन प्लांट खड़ा कर दिया वहां तो 50 घंटों में ही ऑक्सीजन बनना शुरू हो गई ।

इंदौर में भी एमवाय अस्पताल परिसर में अगर ऑक्सीजन प्लांट लगा दिया जाए तो उससे एम वाय से जुड़े तमाम अस्पतालों में ऑक्सीजन की पूर्ति की जा सकती है इस समय जरूरत इस बात की है कि सांसद निधि और विधायक निधि से सारा ही पैसा ऑक्सीजन प्लांट के लिए दे दिया जाए रीवा में जो ऑक्सीजन प्लांट खड़ा किया गया है वह 80 लाख रुपए में ही बनकर तैयार हो गया है ऐसी स्थिति में इंदौर में भी 80 लाख रुपए सांसद निधि और विधायक निधि से जुटाए जा सकते हैं