राम मंदिर के भूमि पूजन में नहीं मिला न्यौता तो सरयू में ले लुंगा जल समाधि : आजम खान

Mohit
Published on:
ram mandir

लखनऊ । दशकों के लंबे इंतजार के बाद अब अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनने के तैयारियां हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भव्य राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे। हालांकि कोरोना काल के चलते भूमि पूजन में ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया जाएगा।

इसी बीच मुस्लिम कारसेवक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजम खान ने राम मंदिर के भूमि पूजन में शामिल होने की इच्छा जताई है। दरअसल उन्होंने अयोध्या पहुंचकर एक प्रतिज्ञा ली है। उन्होंने कहा है कि अगर 5 अगस्त को प्रधानमंत्री के भूमि पूजन कार्यक्रम में उनको आमंत्रित नहीं किया गया तो वे उसी दिन सरयू में जल समाधि ले लेंगे। दरअसल आजम खान का कहना है कि वे राम भक्त है उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन किया है।

कोरोना वायरस के कारण इस कार्यक्रम में लगभग 200 लोगों को बुलाया जाएगा । मीडिया रिपोर्ट की माने तो पीएम मोदी के अलावा   यहां पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, बीजेपी के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी को बुलाया जा सकता है।

इनके अलावा उमा भारती, विनय कटियार और साध्वी ऋतंभरा, विश्व हिंदू परिषद की ओर से आलोक कुमार, मिलिंद परांदे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर खुद मोहन भागवत और अन्य कुछ नेता आ सकते हैं। साथ ही कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी भूमि पूजन के लिए न्यौता दिया गया है। बताया जा रहा है कि इनमें महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे और बिहार के सीएम नीतिष कुमार भी शामिल है।