कुत्ता पालने से मना किया तो घरछोड़ कर भागी बालिका

Akanksha
Published on:

इन्दौर दिनांक 30 सितंबर 2021 – आज दिनांक 30.09.21 को गंगवाल बस स्टेशन पर एक बालिका हाथ मे छोटे से कुत्तें के बच्चें को लिए रोते हुए परेशान होते हुए पुलिस थाना छत्रीपुरा के आरक्षक सुल्तान सिंह राणा एवं जोगेश लश्करी देखा। पुलिस टीम द्वारा स्थिति को देखतें हुए तुरंत भाप लिया कि बच्ची किसी मुसीबत मे है और आगे किसी मे ना पडे इसलिए तुरंत पुलिस थाना छत्रीपुरा को अवगत कराया गया। पुलिस थाना छत्रीपुरा से महिला आर साधना बघेल को मौके पर भेजकर बच्ची को सुरक्षित थाना पहुचाया गया। बच्ची से परिजनों के बारे मे पुछ कर बच्ची के परिजनों से संपर्क किया गया।

ALSO READ: Ujjain News: TNCP के रिश्वतखोर अधिकारी के यहां छापा

परिजनों के द्वारा बताया गया कि बालिका द्वारा छोटी- छोटी बचत कर 5000 रूपयें एकत्र कर एक ब्लैक कलर का छोटा लैबराडोर डाॅग खरीदा था किंतु बच्ची की मां द्वारा कुत्ता वापस करनें का बोलनें पर बच्ची नाराज हो गई। एवं कहनें लगी कुत्तें को नही रखोगें तो मै भी घर मे नही रहुंगी और बिना बतायें ही परिजनों से नाराज होकर बस के द्वारा धार से इन्दौर आ गई थी। छत्रीपुरा पुलिस की तत्परता पूर्वक की गई कार्यवाही से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने से रोका गया।

थाना प्रभारी श्री पवन सिंघल से घटना की जानकारी मिलनें पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन साहब द्वारा दोनों आरक्षकों सुल्तान सिंह राणा एवं जोगेश लश्करी को 500-500 रु नगद पुरस्कार की घोषणा की है।