‘कांग्रेस में दम है तो 500 पार का नारा बुलंद करे, वे मुस्लिम लीग के…’ इंदौर में बोले CM, BJP प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन

Meghraj
Published on:

प्रदेश के मुख्यमंत्री आज गुरुवार को इंदौर दौरे पर है। इंदौर भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी ने आज अपना नामंकन दाखिल किया है। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री उनके साथ मौजूद थे। सीएम मोहन यादव ने इस दौरान जनसभा भी की। उन्होंने कहा कि मैं खुद कह रहा हूं कि इस बार मैं चार सौ पार कर गया हूं। कांग्रेस को इस पर आपत्ति है। कांग्रेस में दम है तो 500 पार का नारा बुलंद करे।

उन्होंने आगे कहा कि अगर हम विरासत की बात कर रहे हैं तो सबसे पहले इसे नेहरू परिवार पर थोपना होगा। नेहरू परिवार की विरासत इंदिरा गांधी को मिली। इंदिरा गांधी की विरासत उनके बेटे को मिली और बेटे के पीछे से बहू ने सत्ता का इस्तेमाल किया। अब पोते-पोतियां आ गए हैं। वे भारत में चुनाव लड़ते हैं और अमेरिकी कानून लागू करने की बात करते हैं। वे खुद हिंदू-मुस्लिम की बात करते हैं और हमें बताएं? वे मुस्लिम लीग के एजेंडे को आगे बढ़ाना चाहते हैं।

सीएम ने कहा कि पूरे देश में पीएम मोदी के नाम की आंधी चल रही है। विपक्ष उनके सामने पत्तों की तरह उड़ रहा है। हमने इसके लक्षण भी देखे हैं। जिस तरह से राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए इनहेरिटेंस टैक्स लगाने की बात कही है।