सिनेमा मेरे राजनीतिक करियर में बाधा बनता है तो में उसे छोड़ने को तैयार-कमल हसन

Share on:

फिल्म इंडस्ट्री से राजनीति में कई अभिनेता शामिल हो चुके है, ऐसे में अभी हालही में राजनीति में अपना कदम रखने वाले मक्कल निधि मय्यम पार्टी MNM के चीफ और सुपरस्टार कमल हासन ने अपने पॉलिटिकल कॅरियर को लेकर बड़ा बयान दिया है। कमल हसन ने अपने बयान में कहा है कि – यदि सिनेमा उनके राजनीतिक करियर में बाधा बनता है तो वह उसे छोड़ने को तैयार हैं। कमल हसन के इस बयान ने काफी लोगों को चौका दिया है।

राजनीति में आना मेरे लिए ऐतिहासिक –
आज रविवार को दिए इस बयान में उन्होंने आगे कहा कि, ‘‘यदि वे मेरे राजनीतिक करियर में बाधा बनती हैं तो मैं अपनी मौजूदा फिल्मों को पूरा करने के बाद सिनेमा छोड़ दूंगा।’’ साथ ही अपने राजनीति में आने को लेकर भी उन्होंने अपने बयान में बताया कि- ‘मैं उन 30 फीसदी लोगों में से था जो राजनीतिक से खुद को दूर रखते हैं, इसलिए राजनीति में मेरी एंट्री ऐतिहासिक रही। इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहां कि दिवंगत मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन ने बतौर विधायक अपने आदर्शों का प्रचार करने एवं जनसेवा के अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कई फिल्मों में अभिनय किया था।

कमल हसन के आज दिए इस बयान पर बवाल हो गया और इसके जवाब में उनके कई साथी उमीदवारों ने कहा कि -“वह राजनीति से गायब हो जायेंगे और फिर से सिनेमा में आ जायेंगे।” लेकिन कमल हसन ने इस बात का भी करारा जवाब दिया और कहा कि ‘‘ हम देखते हैं कि कौन गायब होगा, यह तो जनता को तय करना है।’’