गुजरात, मुंबई, महाराष्ट्र और गोवा समेत कई तटीय इलाकों में बिपरजॉय ने आतंक मचा रखा है. बताया जा रहा है कि आने वाले अगले 2 घंटों में बिपरजॉय तूफ़ान अपने विकराल रूप में दस्तक दे सकता है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि जिसके मुताबिक अगर इस तूफ़ान के आने से अगर किसी के घर और गाड़ियों समेत कई चीजों को बहुत नुकसान पहुंचता है, तो अब घबराएं नहीं यह खबर आपके बड़े काम की है.
गौरतलब है कि इस तरह के चक्रवाती तूफान से हर बार कई जगहों पर कई गाड़ियां पानी में बह जाती हैं तो कई गाड़ियां तेज हवा के कारण टूट-फुट जाती हैं. ऐसे में अगर आपकी गाड़ी के इंश्योरेंस से क्या फायदा मिल सकता है, यह जानना बेहद जरूरी है. तो आज हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसी पॉलिसी के बारें में जो आपकी परेशानी को दूर कर आपकी मदद में काफी काम आएगी.
दरअसल, ये एक ऐसी पॉलिसी है जिसके तहत अगर कभी कोई भी दुर्घटना हो जाए या नुकसान हो जाए तो बीमा कंपनी उसकी भरपाई करती है. ये दुर्घटना इंसानी कारणों से हो सकती है और प्राकृतिक कारणों से भी. तो आइये जानते हैं बीमा कंपनी कैसे करेगी इस नुकसान की भरपाई..
Comprehensive इंश्योरेंस फायदेमंद
बता दें कि इस इंश्योरेंस के तहत बीमा कंपनी आपके वाहन को हुए नुकसान को कवर करती है. इसमें चोरी या किसी प्राकृतिक आपदा से नुकसान जैसी चीजें शामिल हैं.आमतौर पर आपने देखा होगा किसी भी वाहन के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस और कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी होती है. इस पॉलिसी में आपकी गाड़ी से दूसरे व्यक्ति को हुए नुकसान की भरपाई की जाती है. इसमें आपकी गाड़ी को हुए नुकसान (ओन डैमेज) का कवरेज नहीं मिलेगा. वहीं, अगर आपने कॉम्प्रिहेंसिव (Comprehensive) इंश्योरेंस पॉलिसी ले रखी है तो आपको इसमें थर्ड पार्टी के साथ-साथ ओन डैमेज कवर भी मिलेगा.