‘भिखारी पाकिस्तान के नारे लगाते हैं, तो.. माफियों की निकलेगी अंतिम यात्रा’ चुनावी सभा में बोले सीएम योगी

srashti
Published on:

यूपी के बहराइच के नानपारा में एक चुनावी जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारत गठबंधन पर निशाना साधा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान के नारे लगाने वालों के साथ वैसा ही व्यवहार किया जाएगा जैसा महाराजा सोहेल देव ने सैयद सालार मसूद गाजी के साथ किया था। ऐसे लोगों को बताएं कि अगर आप भिखारी पाकिस्तान के नारे लगाते हैं, तो वहीं रहें और भारत पर बोझ न बनें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की सरकार में विस्फोट हुए। लोगों ने सवाल पूछे तो सपा और कांग्रेस के लोगों ने कहा कि ये घटनाएं सीमा पार हो रही हैं। आज जब आतंकवाद की बात आती है तो पाकिस्तान साफ ​​कर देता है कि हमने कुछ नहीं किया। भारत अपनी तरफ से किसी को उकसाता नहीं है, लेकिन अगर कोई भारत को उकसाता है तो उसे छोड़ता भी नहीं है।

माफिया की निकलेगी अंतिम यात्रा:

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान युवाओं के हाथ में पिस्तौल थी। उनकी सरकार में गैंगस्टर और माफिया जगह-जगह बम विस्फोट करते थे, लेकिन भाजपा सरकार में गैंगस्टर और गैंगस्टर जानते हैं कि ऐसा करने से उनकी अंतिम यात्रा हो जाएगी। सीएम योगी बहराईच लोकसभा प्रत्याशी आनंद गौड़ के समर्थन में वोट मांगने के लिए बहराईच के नानपारा सआदत इंटर कॉलेज पहुंचे।