Bomb Attack in Pakistan: पाकिस्तान से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बजौर जिले में सोमवार को पोलियो प्रोटेक्शन टीम पर IED हमला हुआ,जिसमें 5 पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई। जबकि 22 से अधिक पुलिसकर्मी लोग घायल हुए हैं। जानकारी देते हुए बाजौर जिले के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी अनवर उल हक ने बताया कि पोलियो विरोधी अभियान के तहत ड्यूटी के लिए गए लगभग 25 पुलिसकर्मियों को ले जा रहे एक पुलिस ट्रक को LED से बलास्ट कर उड़ा पाकिस्तान में दिया गया।
जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। इसके साथ ही अन्य पोलियो प्रोटेक्शन टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है। हालांकि अभी तक बम धमाके की किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।
हमले में घायल हुए सभी पुलिसकर्मियों को खार और पेशावर भेजा गया है, जिसको लेकर अधिकारियों का कहना है कि पुलिस वैन खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर जिले की मामुंड तहसील में थी, तभी अचानक विस्फोट हुआ, जिसमें 5 अधिकारीयों की मौत की पुषिट हुई। उन्होंने कहा कि घायलों में से 12 का इलाज खार डीएचक्यू में किया जा रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल 10 अन्य को पेशावर के अस्पताल में रेफर कर इलाज चालू करवा दिया गया है।
मुख्यमंत्री न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अरशद हुसैन शाह ने जताया दुख
पकिस्तान में हुए इस हमले को लेकर खैबर पख्तूनख्वा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अरशद हुसैन शाह ने ब्लास्ट की निंदा करते हुए दुःख जताया है। मुख्यमंत्री शाह ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हुए जिला प्रशासन को उन्हें समय पर सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सीएम ने कहा ऐसी कायरतापूर्ण घटनाओं से पुलिस का मनोबल नहीं गिरेगा। पुलिस ने जनता के जीवन और संपत्तियों की रक्षा के लिए बलिदान दिया है। राष्ट्र उन्हें सलाम करता है। शोक संतप्त परिवारों को हर संभव सहायता दी जाएगी।