इंदौर,राजेश राठौर: बांबे हास्पिटल के सामने बनी पुष्प विहार सहित अन्य कालोनियों की जमीन आईडीए स्कीम से मुक्त नहीं करेगा। आईडीए ने वहां पर काम शुरू कर दिए हैं, इसलिए अब जमीन नहीं छोड़ी जाएगी।
आईडीए अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार शर्मा ने कल बोर्ड बैठक में सरकार की योजना पर विचार किया, जिसमें साफ है कि जिस स्कीम में कोई विकास कार्य आईडीए ने नहीं किए हैं, वही जमीन छोड़ी जा सकती है।
इस स्कीम में आईडीए ने लगभग सात करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं। जिस स्कीम में एक से दस फीसद पैसा भी विकास कार्य पर खर्च कर दिया है, वो जमीनें आईडीए ही विकसित करके बेचेगा, जिन किसानों की जमीनें हैं, उनसे आपसी सहमति पर विचार किया जा सकता है। आईडीए की इस स्कीम-171 में कई कालोनियां कट गई हैं। न्याय नगर, राधिका कुंज, श्रीमहालक्ष्मी नगर, वैभव लक्ष्मी सहित अन्य कालोनियां शामिल हैं। कुछ ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से पहले नक्शे मंजूर करा लिए थे, कुछ मकान भी बन गए हैं। अभी भी नगर निगम की अनुमति के बिना मकान बन रहे हैं।