मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 64वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आज इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा द्वारा स्कीम न.155 के भवन परिसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। मुख्यमंत्री ने अपने जीवन का एक संकल्प ले रखा है की वह कभी भी किसी भी स्थान पर चाहे देश में या विदेश में रहे कितनी भी व्यस्तता में रहे किंतु एक पोधा जरूर लगाते है।
मुख्यमंत्री द्वारा पिछले 2 वर्ष से निरंतर पौधे लगाए जा रहे है। उनके इस संकल्प एवं लाडली बहन योजना से प्रेरणा लेते हुए स्कीम 155 में रहवासी बहनों से मिल कर आज इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष द्वारा 64 पौधे लगाए गए। उक्त कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, नगर अध्यक्ष गौरव रंधिवे, एम.आई.सी. सदस्य निरंजन सिंह चौहान एवं अश्विन शुक्ला, इंदौर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला एवं रहवासियों की उपस्तिथि में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Also Read : MP पटवारी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
अध्यक्ष चावड़ा ने घोषणा कर बताया की स्कीम न. 155 में उपलब्ध फ्लैट के टेंडर आगामी 8 दिवस में निकालेंगे एवं आवास मेला के साथ 3 वर्ष पूर्व रेट पर ही फ्लैट उपलब्ध कराए जाएँगे। जिससे गरीब एवं मध्यम वर्गीय जनता इसका लाभ ले सके। परिसर के भवनो का रंग रोगन करने के निर्देश दिए गए इस अवसर पर परिसर के उद्यान को शिव वाटिका का नाम दिया जाकर इसमें वृक्षारोपण किया गया तथा परिसर में बने 12 ब्लॉक का नामकरण 12 ज्योतिर्लिंग के नाम पर करने की घोषणा की साथ ही रहवासियो की मांग पर इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा खड़ा गणपति से स्कीम 155 तक 100 फीट चौड़ी सड़क निर्माण किया जाएगा।