निलंबित होंगे गैंगरेप के आरोपी आईडीए इंजीनियर दिनेश गोयल

Share on:

इंदौर : 16 साल की लड़की से सामूहिक दुष्कर्म (gang rape) करने के मामले में आरोपी बने इंदौर (Indore) विकास प्राधिकरण के इंजीनियर दिनेश गोयल को आज निलंबित किया जाएगा। राज्य सरकार को भी मामले की रिपोर्ट दी जाएगी। लसूडिया पुलिस ने गैंगरेप के मामले में आइडिए इंजीनियर गोयल के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस मामले में आज आईडीए के अफसर गोयल को निलंबित करने का आदेश जारी करेंगे।

लंबे समय से आइडिए में पदस्थ इंजीनियर गोयल कि पहले भी कई माह में शिकायतें मिलती रही है, लेकिन कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब गैंगरेप का मामला सामने आने के बाद गोयल को निलंबित करने के साथ ही राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजी जाएगी। सुपर कॉरिडोर सहित कई योजनाओं का काम गोयल देख रहे थे। गोयल के बारे में कल शाम तक आईडी के दफ्तर में अधिकारी और कर्मचारी कई तरह की बातें कर रहे थे।

Must read : जनता के ‘बजट’ से जनता की ही जासूसी? प्रजातंत्र अमर रहे!

गोयल के पास सरकारी गाड़ी और मोबाइल भी है। गोयल के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आईडी अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक शोत्रिय को कह दिया है। जो इस समय उत्तर प्रदेश के चुनाव में प्रेक्षक बने हुए हैं। चावला ने कहा कि पुलिस ने केस दर्ज किया है, तो कानून के मुताबिक जो भी कार्रवाई करना होगी वह सब की जाएगी। पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है। ऐसे अफसरों को कतई नहीं बख्शा जाएगा।