CBSE के बाद ICSE ने भी 10वी-12वी परीक्षाएं की स्थगित

Rishabh
Published on:
exam

देश में कोरोना की इस नई लहर ने ताण्डव मचा रखा है ऐसे में सबसे ज्यादा एक बार फिर शिक्षा विभाग पर प्रभाव डाला है, यह समय सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओ का था लेकिन इस महामारी के चलते सभी राज्यों ने बोर्ड परीक्षाओ को स्थगित कर दिया है, जिसके बाद सीबीएसई ने भी 10 वी कक्षा को जनरल प्रमोशन देने के साथ 12 वी की परीक्षा स्थगित की है और इसके बाद अब काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस यानि कि CISCE ने भी 10 वी और 12वी की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।

CISCE ने फिलहाल इन दोनों कक्षाओं की परीक्षा को स्थगित करने के एलान किया है और परीक्षा की नई तारीखों पर अंतिम निर्णय जून 2021 के पहले सप्ताह तक लेने की बात कही है। इस बात की जानकारी CISCE के मुख्य कार्यकारी और सचिव जी एराथून ने दी है। इतना ही नहीं आज यह भी निर्णय लिया गया है कि कक्षा 12 परीक्षा के लिए अभी तारीख तय नहीं की जाएंगी लेकिन कक्षा 10 के छात्रों के लिए परीक्षा वैकल्पिक है कक्षा 10 के जो छात्र परीक्षा में शामिल नहीं होना चाहते हैं, उनके रिजल्ट के लिए CISCE एक मानदंड निर्धारित करेगा।

देशभर में कोरोना की इस नई लहर ने कोहराम मचाया हुआ है अस्पतालों में मरीजों के लिए जगह नहीं है तो श्मसान में शव को जलने के लिए व्यवस्था डगमगाई हुई है और हलात बिगड़ते जा रहे है, ऐसे 24 घंटे में कोरोना के 2,17,353 नए केस सामने आये है और कोरोना से 1,185 की लोगों की मौत हो गई है।