देश में कोरोना के केस घट रहे है। लेकिन अभी भी कोरोना के मरीजों की संख्या कम नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटों में भी देशभर में कोरोना के 42,766 के केस सामने आए हैं। ऐसे में अब तक 45,254 मरीज टीक हुए हैं वहीं 1,206 की मौत हो गई है। दरअसल, देश में अब तक कोरोना के 3,07,95,716 मरीज सामने आ चुके हैं जिनमें से 2,99,33,538 ठीक हो चुके हैं। जिसको देखते हुए हाल ही में आईसीएमआर के वैज्ञानिकों ने ये दावा किया है कि कुछ समय बाद कोरोना महामारी इंफ्लुएंजा यानी फ्लू की तरह हो जाएगी। इससे बचने के लिए हर साल कोरोना वैक्सीन लेने की जरूरत पड़ सकती है।
जानकारी के मुताबिक, आईसीएमआर के विशेषज्ञों का सुझाव है कि इन्फ्लुएंजा की तरह ही COVID-19 वायरस धीरे-धीरे अपने अंतिम चरण में पहुंच जाएगा। ऐसे में ये हमेशा एक निश्चित आबादी या क्षेत्र में मौजूद रहेगा। बता दे, इसका रूप बदलना यानी नए वैरिएंट्स में आना सामान्य है और इससे घबराने की कोई बात नहीं है। दरअसल, समीरन पांडा, हेड, डिवीजन ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड कम्युनिकेबल डिजीज, इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, कोरोना वायरस कुछ समय बाद इन्फ्लुएंजा की तरह हो जाएगा और फिर कमजोर इम्युनिटी वाली आबादी को सालाना वैक्सीन शॉट लेना पड़ सकता है।