आईसीसी का फैसला 2021 में होगा महिला वर्ल्ड कप, मैं निश्चित तौर पर 2022 विश्व कप के लिए तैयार हूं- मिताली राज

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। शुक्रवार को हुई आईसीसी की बैठक में 2021 में होने वाले महिला विश्व कप को फरवरी-मार्च 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया है। दरअसल वैश्विक महामारी कोरोना के चलते आईसीसी ने यह निर्णय लिया है। वही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मितली राज ने सोशल मीडिया के जरिये कहा कि मैं निश्चित तौर पर 2022 विश्व कप के लिए तैयार हूं।

दरअसल पूर्व क्रिकेटर लीसा स्टालेकर ने ट्वीट के कि, “सुबह उठकर यह सुनना अच्छी खबर नहीं है। मैं समझ सकती हूं कि कुछ देशों में क्रिकेट क्यों कम दी जा रही है। मैं उम्मीद करती हूं कि जो खिलाड़ी संन्यास लेने के बारे में सोच रही थीं वो एक साल और रुकेंगी.. सही है ना मिताली राज, झूलन गोस्वामी, रचेल हायनेस।

वही लिसा स्टालेकर के इस ट्वीट पर जबाब के तोर पे मिताली ने ने ट्वीट करते हुए कहा कि , “हां, बिल्कुल। मेरी नजरें पूरी तरह से ट्रॉफी पर जमी हुई हैं। सभी चोटें ठीक होने के बाद, दिमाग और शरीर पहले से ज्यादा मजबूत हैं, मैं निश्चित तौर पर 2022 विश्व कप के लिए तैयार हूं।”