IAS पूजा खेडकर की बढ़ीं मुश्किलें, ट्रेनी ऑफिसर के खिलाफ एक और एक्शन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 16, 2024

इन दिनों विवादों में घिरीं आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के ख़िलाफ़ एक और बड़ा एक्शन लिया गया है। महाराष्ट्र से उनका ट्रेनिंग प्रोग्राम कैंसिल कर दिया गया है और साथ ही उन्हें IAS ट्रेनिंग एकेडमी ने वापस भी बुला लिया है। आईएएस ट्रेनिंग एडेकमी ने महाराष्ट्र सरकार को पत्र भी लिखा है।

महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी आईएएस ऑफिसर पूजा खेडकर पिछले कुछ महीनों से विवादों में घिरती नजर आ रही हैं। अपनी ऑडी में वीआईपी नंबर प्लेट की मांग और लाल-नीली बत्ती लगाने की वजह से उनका ट्रांसफर पुणे से वाशिम जिले में कर दिया गया था। पुणे में जब वह तैनात थीं तो उन्होंने अलग दफ्तर की भी मांग की थी। इसके बाद पुणे पुलिस ने उनकी ऑडी जब्त कर ली।

दरअसल, अब पूजा खेडकर के नॉन क्रीमी ओबीसी लेयर और विकलांग सर्टिफिकेट पर भी सवाल उठने लगे हैं। केंद्र सरकार ने अब इस मामले को लेकर एक कमेटी गठित की, जो उनके दस्तावेजों की वर्त्तमान में जांच पड़ताल कर रही है। पहले से जांच का सामना कर रहीं पूजा खेडकर के खिलाफ अब एक और बड़ी कार्यवाई हो रही है। जिसके बाद उन्हें महाराष्ट्र से ही हटा दिया गया।