IAS लोकेश कुमार जांगिड़ की मांग, धमकी मिली सुरक्षा दो..

Share on:

प्रिय डाॅ. नरोत्तम मिश्रा जी,

भारतीय प्रशासनिक सेवा के युवा अधिकारी श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने धमकी भरे फोन काॅल आने के बाद अपनी जान माल की सुरक्षा की मांग की है। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री जांगिड़ ने सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस महानिदेशक को पत्र भी लिखा है जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी के साथ किये जा रहे पक्षपातपूर्ण व्यवहार से प्रदेश के वंचित वर्ग में तीव्र आक्रोश है।आई.ए.एस. अधिकारी श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने अपने पत्र में उनके साथ प्रयोग किये गये धमकी भरे अपशब्दों का उल्लेख किया है। धमकी देने वाले ने कहा है कि इस अधिकारी ने अपनी मौत को बुला लिया है। युवा अधिकारी ने व्यापम में घोटाले उजागर करने वाले लोगों के साथ हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए सुरक्षा की मांग की है। यहां यह उल्लेखनीय है कि बड़वानी जिले में 55 लाख रूपये के ऑक्सिजन कंसंट्रेटर की खरीदी में भ्रष्टाचार का मामला इस आई.ए.एस. अधिकारी ने उठाया था। जिसके बाद शासन ने उसे बड़वानी जिले से स्थानांतरित कर भोपाल में पदस्थ कर दिया है। इससे पहले भी जन-जन में लोकप्रिय अधिकारी के 8 बार तबादले किये गये थे।

यह मामला उच्च स्तर पर हुए भ्रष्टाचार से संबंधित है तथा मामले को उजागर करने वाले आई.ए.एस. अधिकारी को जान से मारने की धमकी दी गई है। बड़वानी सहित अन्य जिलों में अपनी कार्यप्रणाली से जनता में लोकप्रिय रहे श्री जांगिड़ के पक्ष में भाजपा के स्थानीय सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल और सांसद श्री सुमेर सिंह सोलंकी ने भी बयान दिये है।

इसी प्रकार पूर्व मंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री बाला बच्चन ने बड़वानी में ए.डी.एम. रहे श्री लोकेश कुमार जांगिड़ के कार्यो की सराहना की है और कलेक्टर श्री शिवराम वर्मा पर पक्षपात के आरोप लगाए है। मेरा आपसे अनुरोध है कि राजस्थान निवासी और केडर एलाॅटमेंट के बाद प्रदेशवासियों की सेवा कर रहे ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी श्री लोकेश कुमार जांगिड़ को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराये जाने करने का कष्ट करें।

सादर,
आपका
(दिग्विजय सिंह)

प्रतिलिपि- पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु।