IAS Interview Question: बताओ वो ऐसी कौन सी चीज है जिसको गरीब लोग फेंकते है और अमीर लोग अपनी जेब में रखते है?

Share on:

आज हम यहां आपको बता रहे हैं कि UPSC में दो परीक्षा होती हैं पहला प्री एग्जाम, जिसे पास करने के बाद मेंस एग्जाम देने का अवसर मिलता है। प्री एग्जाम के नंबर फाइनल परिणाम में नहीं जोड़े जाते है। लेकिन इसे पास करने के बाद ही मेन्स एग्जाम दे सकते हैं। वहीं इसी के साथ मेन्स क्लियर करने के बाद इंटरव्यू राउंड में पहुंचते है। जहां जिन लोगों का इंटरव्यू राउंड के लिए चयन होता है और जब इंटरव्यू का फाइनल रिजल्ट आता है तो रिजल्ट UPSC मेन्स और इटंरव्यू दोनों के नंबरों की बुनियाद पर तय किए जाते है।

आपने लोगों को तो कहते सुना होगा ही कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पास करना कोई बच्चों का खेल नहीं है। लिखित परीक्षा में तो एक बार पास हो सकते हैं, लेकिन इसके इंटरव्यू में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर अच्छे-अच्छों के पास नहीं होता हैं। कई बार सवाल होते ही इतने ट्रिकी हैं कि हम सोच में पद जाते हैं कि इन्हें सॉल्व कैसे करें, आज हम यहां आपके लिए कुछ ऐसे ही प्रश्न खोजकर लाए है, जिन्हें सुनकर किसी का भी दिमाग चकरा सकता है। क्या आप ऐसे सवालों का जवाब देना चाहेंगे?

यहां हम जो प्रश्न आपसे पूछने जा रहें हैं वो तो महज कुछ उदाहरण भर हैं, किसी भी प्रतियोगी एग्जाम के इंटरव्यू के दौरान कई बार ऐसे ट्रिकी प्रश्न पूछे जा चुके हैं, जिनका आंसर देना काफी कठिन होता। साथ ही सवाल भी बेहद घुमावदार होते हैं, इस चक्कर में लोग घूम जाते हैं और जवाब नहीं दे पाते। इस तरह के अजीब-गरीब सवालों का उद्देश्य कैंडिडेट्स की मानसिक सतर्कता, स्वभाव और हास्य गुणों की जांच के उद्देश्य से पूछे जाते हैं।

Also Read – कल है बासोड़ा पूजन, इस विधि से करें मां शीतला की विशेष पूजा, रोग-बीमारियां होंगी कोसों दूर, घर में हमेशा बनी रहेंगी शांति

  • सवाल : एक घड़ी लगातार तेज हो रही है, रविवार सुबह 8:00 बजे 5 मिनट पीछे थी, यदि वह मंगलवार सुबह 8:00 बजे 7 मिनट आगे थी तब इसने सही समय कब दिखाया होगा?
    उत्तर: इसका सही जवाब है 11:30
  • सवाल :शरीर का ऐसा कौन सा अंग है, जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता?
    उत्तर: इस सवाल का सही जवाब है “आंख” शरीर का ऐसा अंग होता है, जो बचपन से बूढ़े होने तक नहीं बढ़ता है।
  • सवाल : एक ट्रक ड्राइवर रॉन्ग साइड पर जा रहा है था लेकिन पुलिस ने नहीं रोका आखिर क्यों?
    यह सवाल थोड़ा दिमाग घुमाने वाला है। अगर आप इस सवाल को ध्यान से पढ़ेंगे तो आपको इसका उत्तर: उत्तर: खुद ही मालूम हो जाएगा। इस सवाल का सही जवाब है क्योंकि ट्रक ड्राइवर पैदल जा रहा था ।
  • सवाल: विश्व का एकमात्र हिन्दू राष्ट्र कौन सा है ?
    उत्तर : विश्व का एकमात्र हिन्दू राष्ट्र “नेपाल” है।
  • सवाल: कोचीन का जुड़वा नगर कौन-सा है ?
    उत्तर : कोचीन का जुड़वा नगर “एर्नाकुलम” है।
  • सवाल: ईडन गार्डन स्टेडियम भारत में कहां पर स्थित है ?
    उत्तर : ईडन गार्डन स्टेडियम भारत में कोलकाता में स्थित है।
  • सवाल: किस गर्वनर जनरल का कार्यकाल शिक्षा सुधारों के लिए माना जाता है ?
    उत्तर : “विलियम बैंटिंक” गर्वनर जनरल का कार्यकाल शिक्षा सुधारों के लिए माना जाता है।

जवाब : बहती हुई नाक को गरीब लोग फेंकते है और अमीर लोग अपने पास रखते है।

  • सवाल : चांद पर खेला जाना वाला पहला खेल कौन सा था?
    उत्तर : गोल्फ एक ऐसा खेल है जो चांद पर भी खेला जाता है।
  • सवाल : कौन भारत के राष्ट्रपति की इच्छा तक ही अपने पद पर बना रह सकता है?
    उत्तर : राज्यपाल, भारत के राष्ट्रपति की इच्छा तक ही अपने पद पर बना रह सकता है ।
  • सवाल : आप एक कच्चे अंडे को ठोस सतह पर किस तरह छोड़गे कि यह क्रैक ना करे ?
    उत्तर : ठोस सतह अंडे से के गिरने से नहीं टूटेगी, इसलिए अंड़े को जैसे भी छोड सकते हैं ।
  • सवाल : कौन सी ऐसी चीज है जो लड़कियां बिना पैसे लिए नहीं देती?
  • उत्तर : शादी के दिन दूल्हे के जुते।