मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा, मुख्यमंत्री पद का दावेदार न था, न हूं और न रहूंगा : CM शिवराज

Deepak Meena
Published on:

भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत और के साथ में जीत चुकी है भारतीय जनता पार्टी को 230 में से 163 और कांग्रेस को केवल 64 सीट मिली है। इस बार के चुनाव में कांग्रेस के कई बड़े-बड़े चेहरे हार चुके हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में बड़ी जीत हासिल की है।

चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने वीडियो जारी करते हुए लाडली बहनों का भी आभार व्यक्त किया। लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसी बातें भी कह दी है, जिसके बाद में काफी ज्यादा चर्चा होने लगी है। बता दें कि, भाजपा की सरकार बनने के बाद अब मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

सीएम ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा। बुधवार को छिंदवाड़ा जा रहा हूं। वहां हम सातों विधानसभा सीटें नहीं जीत पाए। मेरा एक ही संकल्प है कि प्रदेश में लोकसभा की 29 में 29 सीटें पार्टी जीतें। मुख्यमंत्री के इस बड़े बयान के सामने आने के बाद अब इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

बता दें कि, सीएम शिवराज ने मीडिया से बात करते कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जो हमारे नेता हैं, के गले में 29 कमल की माला के साथ संपूर्ण बहुमत यहां भाजपा को मिले और वे फिर प्रधानमंत्री बनें। शिवराज ने कहा कि मैं पहले भी मुख्यमंत्री पद का दावेदार नहीं था, आज भी नहीं हूं और बाद में भी नहीं रहूंगा। भाजपा के कार्यकर्ता एक बड़े मिशन को पूरा करने के लिए काम करते हैं, किसी पद विशेष के लिए नहीं।