‘कश्मीरियों के प्यार के इस कर्ज को चुकाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगा’, श्रीनगर में बोले PM मोदी

ravigoswami
Published on:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कश्मीर के बख्सी स्टेडियम विशाल जनसभा को संबोधित किया. सर्व प्रथम पीएम मोदी ने कश्मीर के युवा उद्यमियों से चर्चा की. उन्होनें उनके व्यापार के लिए सरकार द्वारा मिले सहयोग को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने परिवारवाद पर निशाना साधते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है.

उन्होनें कहा कि 370 के नाम पर कुछ राजनीतिक परिवार हमेशा फायदा उठाते रहे और कांग्रेस गुमराह करती रही. उन्होनें कश्मीर दौरे के अनुभव को साझज्ञ करते हुए कहा कि धरती के स्वर्ग में आने का ये अहसास अद्वितीय है. इस नए जम्मू-कश्मीर का इंतजार हमें दशकों से था. प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीरी नागरिकों से कहा,मोदी कश्मीरियों के प्यार के इस कर्ज को चुकाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा. उन्होनें कहा कि मैं दिनों-दिन देख रहा हूं कि आपका दिल जीतने की सही दिशा में मैं जा रहा हूं.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दौरे पर कश्मीर को बड़ा सौगात देते हुए 6400 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का अनावरण किया. पीएम मोदी के दौरे से पहले सिक्योरिटी को हुए कश्मीर घाटी में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए . एसपीजी के साथ साथ एनएसजी और मार्कोस कमांडो तैनात किए गए थे.