जो लोग मेरे भाजपा में जाने को लेकर अनर्गल अफ़वाह उड़ा रहे हैं वे शायद अभी उमंग सिंघार के व्यक्तितवा से परिचित नहीं हैं। मैं सिद्धांतों की राजनीती करता हूँ और करता रहूँगा। भाजपा को मुझे पार्टी में लाने आरज़ू अधूरी रहेगी। अफ़वाह उड़ाने वालों के लिए मैं बस यही कहूंगा की दिल को बहलाने के लिए ये ख्याल भी अच्छा है ग़ालिब।
— Advertisement —