‘राम राज्य के संकल्प को पूरा करने बीजेपी में आया..’ चुनावी मैदान छोड़ने पर पहली बार बोले अक्षय कांति बम

Share on:

इंदौर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अक्षय कांति बम ने बीते सोमवार को नामांकन वापस ले लिया था और वह बीजेपी में शामिल हो गए थे। वहीं इसको लेकर पार्टी के नेताओं ने सवाल उठाए थे, कहा कि उन्हे डराया गया है। इन्ही सभी मुद्दे पर उन्होनें अपनी चुप्प्पी तोड़ते हुए जवाब दिया है।

उन्होंने कहा कि वह खुद रामभक्त हैं और राम राज्य लाने के संकल्प को पूरा करने के लिए भाजपा में शामिल हुए है। इसके पीछे किसी डील की अटकलों पर उन्होंने कहा, जो आदमी 15 लाख रुपए की घड़ी पहनता हो, जो शून्य से शीर्ष पर पहुंचा हो, उसे कोई डील में क्या देगा?

बता दे यह बात अक्षय ने मंगलवार रात आलीराजपुर में मीडिया से चर्चा में कही। वे यहां कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ भाजपा शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं की बैठक में पहुंचे थे। पहली बार मीडिया के सामने आए अक्षय कांति बम ने सवालों जवाब दिए।

इस दौरान मीडिया ने पार्टी बदलने पर सवाल किया जवाब देते हुए उन्होनें कहा कि मैं रामभक्त हूं। संघ शक्ति कलयुगे। यदि किसी को आगे बढ़ना है तो वह संघ और संगठन की शक्ति से ही आगे बढ़ सकता है। जहां संगठन मजबूत होगा, वहीं रामराज्य आएगा। वहीं उन पर लगे केस का जवाब देते हुए कहा कि इस पर 10 मई को विवेचना होना है। उसके बाद तय होगा कि मुझ पर 307 लगनी चाहिए या नहीं।