MP Election 2023: बीजेपी के इंदौर-1 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को इंदौर के बाणगंगा इलाके के कुम्हार खाड़ी में आयोजित लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, मैं सिर्फ विधायक बनने नहीं आया हूं। पार्टी की ओर से मुझे बड़ी जवाबदारी मिलेगी।
साथ ही विजयवर्गीय ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, भारतीय जनता पार्टी की सरकार फिर से बनने वाली है। मैं खाली विधायक बनने नहीं आया हूं। मुझे और भी कुछ बड़ी जवाबदारी मिलेगी पार्टी की ओर से। और जब बड़ी जवाबदारी मिलेगी तो बड़ा काम भी करूंगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हमने विकास किया है और हम विकास करेंगे।’
विजयवर्गीय ने अपने समर्थकों को विकास की गरंटी देते हुए कहा कि उनके आने से सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान होगा और उन्हें उनकी योजनाओं का समर्थन मिलेगा। साथ ही उन्होंने वोटर्स से अपील की कि वे उनकी बड़ी जवाबदारी को समझकर उन्हें समर्थन दें।
विजयवर्गीय के टिकट प्राप्त करने के बाद, वे इंदौर-1 क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं और अपने समर्थकों के साथ मीटिंग्स कर रहे हैं। उनके बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।