‘मैं जिंदा हूं’…’पंचायत-2’ एक्ट्रेस आंचल तिवारी ने मौत की खबर को बताया झूठा, VIDEO पोस्ट कर दी जानकारी

ravigoswami
Published on:

बिहार के कैमूर में हुए सड़क दुर्घटना में भोजपुरी इंडस्ट्री के कई उभरते सितारों की मौत हो गई थी. इस हादसे में भोजपुरी सिंगर छोटू पांडे, भोजपुरी एक्ट्रेस आंचल तिवारी और सिमरन की मौत होने की खबरें आई थी. इस बीच पंचायत 2 की फेम आंचल तिवारी की मौत की खबरें सामने आयी थी. ऐसे में सब चिंता में आ गए कि श्पंचायत 2श् फेम एक्ट्रेस को क्या हो गया. अब इन अफवाहों पर खुद सामने आकर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है. साथ ही गुस्सा भी जाहिर किया है.

 

दरअसल आंचल तिवारी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया. उन्होंने बताया कि वह एकदम ठीक है. उनका भोजपुरी एक्ट्रेस आंचल तिवारी से कोई लेना देना नहीं हैं. मगर कुछ रिपोर्ट्स और लोगों ने उनकी झूठी मरने की खबर फैलाई जिसकी वजह से उनके परिवार और दोस्तों के बीच अफरा-तफरी मच गई.

इतना ही नही आंचल तिवारी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा. अपनी जानकारी देते हुए कहा कि उनसे जुड़ी झूठी खबर फैलाने के चलते उनके परिवार में सब काफी दुखी हुए. उनका भोजपुरी सिनेमा में कोई लेना देना नहीं है. उन्हें प्लीज वहां से कंप्येर न करिए. उनकी फेक खबर ने हर किसी को परेशान कर दिया.

गौरतलब है कि 25 फरवरी 2024 को खबरें सामने आईं कि एक एसयूवी और बाइक की टक्कर हो गई. इस रोड एक्सीडेंट में भोजपुरी के मशहूर सिंगर छोटू पांडे और दो एक्ट्रेस की मौत हो गईं. एक भोजपुरी एक्ट्रेस का नाम भी आंचल तिवारी था.इस हादसे में कुल 9 लोगों की जान चली गई थी.